- ऑटोमेटेड वेंडिंग मशीन से मिलेगा रेलवे जनरल टिकट

- एनईआर में 90 जबकि गोरखपुर में इंस्टॉल की जाएंगी 6 मशीनें

- दो तरह के सिस्टम से मिलेगा टिकट, हर टिकट पर 5 परसेंट का फायदा

- अप्रैल तक गोरखपुर जंक्शन पर इंस्टॉल हो जाएगी मशीन

GORAKHPUR : गोरखपुर जंक्शन पर आने वाले जनरल क्लास पैसेंजर्स को जल्द ही और ज्यादा राहत मिलने वाली है। स्टेशन पर टिकट काउंटर के बाद रेल एडमिनिस्ट्रेशन ने जेटीबीएस और एसटीबीएस काउंटर की शुरुआत की। इसके बाद भी भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक और पैसेंजर्स फ्रेंडली कदम उठाया है। इसके तहत एनईआर के चुनिंदा स्टेशनों पर अब ऑटोमेटेड टिकट वेंडिंग मशीनें इंस्टॉल करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। अप्रैल तक इन्हें इंस्टॉल कर दिया जाएगा।

गोरखपुर को मिली हैं 90 मशीनें

पैसेंजर्स की लगातार बढ़ रही तादाद को देखते हुए ऑटोमेटेड टिकट वेंडिंग मशीन का डिसिजन लिया गया है। इस सीरीज में एनईआर में टोटल 90 मशीन इंस्टॉल की जा रही है। इसमें गोरखपुर के खाते में म् मशीनें आई हैं। यह गोरखपुर जंक्शन के इन एक्टिव जोन में प्लेटफॉर्म नंबर क् और ख् के बाहर इंस्टॉल की जाएंगी। इससे पैसेंजर्स खुद टिकट निकाल सकेंगे और उन्हें लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी।

दो तरह से मिलेगा टिकट

टिकट वेंडिंग मशीन की हेल्प से दो तरह से टिकट हासिल किया जा सकेगा। सोर्सेज की मानें तो इसके लिए जहां एक कार्ड सिस्टम बनाया गया है, वहीं गांव देहात से आने वाले पैसेंजर्स के लिए रिटायर्ड रेलकर्मी रखा जाएगा, जो फैसिलिटेटर का वर्क करेगा। डायरेक्ट टिकट लेने वाले पैसेंजर्स को कार्ड परचेज करना होगा, जिसकी कीमत 70 रुपए है। इसमें भ्0 रुपए सिक्योरिटी मनी के तौर पर काट लिया जाएगा, वहीं टिकट खरीदने के लिए इसमें ख्0 रुपए का टॉपअप होगा। पैसेंजर्स अपनी सुविधा के अकॉर्डिग इसमें पैसे रीचार्ज करवा सकता है। वहीं जिनको कार्ड यूज करना नहीं आता वह फैसिलिटेटर की हेल्प से टिकट ले सकता है।

यूजर्स को भ् परसेंट मिलेगी छूट

टिकट वेंडिंग मशीन के कई फायदे हैं। इससे न सिर्फ भीड़ से बचा जा सकेगा, बल्कि इससे टिकट लेने वाले पैसेंजर्स को रेलवे भ् परसेंट की छूट भी देगा। इन वेंडिंग मशींस की हेल्प से जो भी टिकट लिया जाएगा, उसमें टिकट रेट से भ् परसेंट काटकर बैलेंस डिडक्शन होगा। वहीं फैसिलिटेटर की हेल्प से टिकट लेने की कंडीशन में यह पांच परसेंट का फायदा फैसिलिटेटर को मिलेगा। कार्ड यूज करने वाले पैसेंजर्स अपना कार्ड किसी को भी दे सकते हैं, यह ट्रांसफरेबल है।

Posted By: Inextlive