- रेलवे स्टेशन पर 11 एटीवीएम मशीनें लगाने का काम शुरू

- 4 अप्रैल को सांसद महंत योगी आदित्यनाथ करेंगे लोकार्पण

GORAKHPUR: एनई रेलवे पैसेंजर्स को एक बड़ी राहत देने जा रहा है। जनरल टिकट खिड़कियों पर लगने वाली लंबी लाइनें चार अप्रैल से काफी हद तक कम हो जाएंगी। अब यहां पैसेंजर्स कार्ड और कैश के जरिए खुद से टिकट निकालने वाली मशीन एटीवीएम (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) का इस्तेमाल कर सकेंगे। सदर सांसद महंत योगी आदित्यनाथ इनका लोकार्पण करेंगे।

नहीं लगानी पड़ेगी लाइन

एटीवीएम मशीनों के लग जाने से सबसे अधिक फायदा भीड़ वाले दिनों में होगा। गर्मी के दिनों में हर काउंटर पर पैसेंजर्स की लंबी लाइन लग जाती है। इससे कई बार पैसेंजर्स की ट्रेन भी छूट जाती है। इसमें सबसे बड़ा संकट तीन घंटे में टिकट वापस करने का होता है। भीड़ होने के कारण अक्सर समय से टिकट वापस नहीं हो पाता और पैसेंजर्स का पूरा पैसा डूब जाता है। मौजूदा समय में जंक्शन पर 19 जनरल टिकट काउंटर हैं और करीब 35 हजार पैसेंजर्स जनरल डिब्बों में सफर करते हैं।

यहां लग रही मशीनें

- एस्कलेटर के पास दो

- फ‌र्स्ट क्लास गेट के पास दो

- इंक्वायरी के पास पांच

- प्लेटफॉर्म नं। 9 के पास दो

बीते दिनों गोरखपुर पहुंची 11 एटीवीएम मशीनों को प्लेटफॉर्म पर लगाना शुरू कर दिया गया है। सभी मशीनें दो से तीन दिन के अंदर लगा ली जाएंगी।

संजय यादव, सीपीआरओ

Posted By: Inextlive