- ऑटो ऑपरेटर्स ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

GORAKHPUR: गोरखपुर सिटी ऑटो चालक कल्याण एसोसिएशन के बैनर तले ऑटो ऑपरेटर्स ने बुधवार को डीएम कार्यालय पर धरना दिया। इसके साथ ही सिटी में चलने वाली ग्रीन ऑटो को रूट में बांधने के विरोध तथा विभिन्न मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। उनकी मांग है कि कचहरी को केंद्र मानकर सिटी में 16 किलोमीटर की परिधि में सिटी परमिट के ऑटो का संचालन होना चाहिए। बावजूद इसके उन्हें रूट में बांधा जा रहा है।

डीजल ऑटो पर लगे प्रतिबंध

ऑपरेटर्स के मुताबिक डीजल ऑटो का सिटी परमिट 2014 में ही खत्म हो चुका है। साथ ही डीजल ऑटो का सिटी में चलना पूरी तरह प्रतिबंधित है। बावजूद इसके इस पर अभी तक न ही कोई ठोस कार्रवाई की जा सकी और न ही अंकुश लगाया जा रहा है। इससे सिटी में प्रदूषण तो बढ़ ही रहा है, साथ ही इससे आए दिन जाम की समस्या भी बनी रहती है।

क्या है मांग

- ऑटो आपरेटर्स की मांग है कि सिटी में सिर्फ परमिट वाले ऑटो का ही संचालन किया जाए।

- साथ ही सिटी व ग्रामीण एरिया में चलने वाले ऑटो का संचालन परमिट के आधार पर किया जाए।

- ग्रामीण परमिट के ऑटो को प्रशासन की ओर से निर्धारित किए गए प्वाइंट पर ही रोका जाए।

- नगर निगम के स्टैंड के अलावा नो पार्किंग से ऑटो का संचालन पूरी तरह से रोका जाए।

Posted By: Inextlive