- आबकारी ने नीलाम की 11 दुकानें

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : आबकारी विभाग की तरफ से मंडे को कलेक्ट्रेट में देसी और अंग्रेजी शराब की दुकानों की नीलामी हुई। पिछले साल की अपेक्षा इस बार ज्यादा कमाई की आस जगी। देसी में 17 हजार लीटर शराब बेचने का टारगेट था, लेकिन टारगेट से दोगुने की बोली लगी। अंग्रेजी शराब की बिक्री का टारगेट आबकारी ने 13 लाख का रखा था। इसके कद्रदानों ने कीमत बढ़ाकर 19 लाख 78 हजार पहुंचा दी। आबकारी विभाग से जुड़े लोगों ने बताया कि कुल 11 दुकानों की नीलामी कराई गई। इसमें नौ देसी और दो अंग्रेजी शराब की दुकानें शामिल हैं। देसी में सबसे अधिक बोली झंगहा एरिया के ब्रह्मपुर की देसी शराब की शॉप की लगी। अंग्रेजी में सबसे अधिक बोली बैंक रोड की वाइन शॉप की लगी। उधर थुन्ही बाजार की दुकान का आवेदन सिर्फ एक आवेदन आने से कैंसिल कर दिया गया। जिला आबकारी अधिकारी सदानंद चौरसिया ने बताया कि लक्ष्य से अधिक बोली लगी है।

Posted By: Inextlive