हूटर बजने पर भागे चोर
GORAKHPUR: गगहा थाना के पास एसबीआई ब्रांच में चोरी की कोशिश हुई। मेन गेट की ग्रिल काटकर घुसे चोर बैंक की सेफ तक पहुंच गए। अचानक पुलिस की गाड़ी का हूटर बजने से चोरों को भागना पड़ा। उधर दो जगहों पर चोरी करने में चोर कामयाब रहे। चोरों का सुराग लगाने का प्रयास पुलिस कर रही है।
थाने के पास बैंक में घुस गए चोरमझगांवा में गगहा थाना के पास एसबीआई की ब्रांच है। मंडे नाइट मेन गेट पर लगा ग्रिल तोड़कर चोर भीतर चले गए। दरवाजा तोड़कर ब्रांच मैनेजर के कमरे में गए। वहां लगा सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर तोड़ दिया। इसके बाद स्ट्रांग रूम का चैनल गेट तोड़कर लॉकर तक पहुंच गए। रात में करीब तीन बजे एसओ गश्त पर निकलते हैं। इस दौरान पुलिस जीप का हूटर बज गया। ट्यूज्डे मार्निग चोरी की जानकारी पुलिस को हुई। पुलिस का कहना है कि हूटर बजने से चोर भाग गए।
दो घरों से करीब चार लाख की चोरीखोराबार एरिया और पिपराइच में चोरों ने दो जगहों पर वारदात की। खोराबार एरिया के चिलमापुर मोहल्ले में बैंक कर्मचारी राममूर्ति प्रसाद का घर है। ट्यूज्डे को पता लगा कि उनके घर में चोरी हो गई है। ताला तोड़कर चोर ब्0 हजार नकदी सहित करीब दो लाख की ज्वेलरी और सामान उठा ले गए थे। उधर पिपराइच एरिया के जंगल तिनकोनिया में गब्बर के घर में चोरी हो गई। सैटर्डे को गब्बर किसी काम से ससुराल चला गया। मंडे इवनिंग घर पहुंचा तो सामान गायब देखकर होश उड़ गए। ताला तोड़कर चोर दो सिलेंडर, चूल्हा, पांच हजार रुपए सहित करीब दो लाख का सामान उठा ले गए थे। बिजली मैकेनिक गब्बर ने चोरी की सूचना पुलिस को दी।