युवती का अपहरण करने का प्रयास, पब्लिक के शोर मचाने पर भागे मनबढ़
गोरखपुर (ब्यूरो)। युवती के तहरीर पर रामगढ़ताल पुलिस ने मंगलवार को बांसगांव के साईताल के प्रतीक शुक्ला, उसके साथी टिंकलपति व अज्ञात के विरुद्ध जबरन बंधक बनाने, धमकी देने व लूट की धारा में केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है।मिलने की कर रहा था जिदमूल रूप से कुशीनगर के कसया की रहने वाली युवती ने बताया कि वह लोहिया इनक्लेव में रहती है। डेढ़ वर्ष पहले प्रतीक से उसकी मुलाकात हुई थी। स्वजन आरोपित के साथ के शादी करवाना चाहते थे। बाद में दोनों के घरवालों ने शादी से इंकार कर दिया। इसके बाद भी प्रतिक उसके साथ जोर जबरदस्ती करता था, व्यवहार सही नहीं होने के कारण संबंध को आगे न बढ़ाने का और निजी जीवन में दखल न देने का फैसला किया। इसी बीच 12 नंवबर की रात आरोपित मोबाइल पर फोन कर मिलने की जिद करने लगा।
साथियों के साथ घेर लिया आरोपित
मना करने पर गाली देते हुए हत्या की धमकी और घर से उठा ले जाने की धमकी देने लगा। डर से वह रामगढ़ताल थाने पर सूचना देने के लिए पहुंची। वापस घर जाने के आटो से निकली तो आरोपित ने साथियों के साथ रास्ते में घेर लिया और अपहरण करने की कोशिश करने लगा। शोर मचाने पर जबतक आसपास के लोग इक_ा हुए आरोपित धमकी देते हुए फरार हो गया। रामगढ़ताल थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। महिला और आरोपित के बीच में पारिवारिक विवाद है।