चुनाव से पहले चुनावी बवाल
-जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी पर जानलेवा हमला
- दो गाडि़यों से आए हमलावरों ने की अंधाधुंध फायरिंग - पांच नामजद और आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज GORAKHPUR: जिला पंचायत चुनाव से पहले ही बदमाशों ने रंजिश का बिगुल बजा दिया। एक प्रत्याशी के पर दो गाडि़यों से आए बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। जान बचाने के लिए प्रत्याशी गेट की ओट में छिप गया। प्रत्याशी ने पांच नामजद और आधा दर्जन के खिलाफ जान से मारने का प्रयास और धमकी का केस दर्ज कराया। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। घर पर चढ़ कर किया हमलावरों ने वारबड़हलगंज के तिहा मोहम्मदपुर निवासी नवनीत राय जिला पंचायत सदस्य के चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए वह अपने दोस्त पंकज राय के साथ क्षेत्र में नए साल की शुभकामना देने निकले थे। शाम को नवनीत और पंकज घर लौट रहे थे तभी एक स्कार्पियो और एक बाइक से 8-क्0 लोग आए और चुनाव न लड़ने की धमकी देते हुए अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुए हमले से नवनीत और पंकज गेट के पीछे छिप गए।
ईट और राड से मारकर किया घायलबदमाशों ने कई राउंड फायरिंग करने के बाद नवनीत और पंकज को पकड़ लिया। दोनों को ईट और राड से मारकर घायल कर दिया। नवनीत का आरोप है कि हमलावरों ने उन्हें चुनाव न लड़ने के लिए कहा और इलेक्शन लड़ने पर जान से मारने की धमकी दी। हमलावरों के मौके से जाने के बाद नवनीत ने बड़हलगंज पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज के लिए भेजा। उसकी तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद लोगों समेत कुछ अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि मामला चुनावी है और उसकी जांच की जा रही है।