- हाइवे पर मचाया उत्पात, तोड़ी गाडि़यां

- चाय की दुकान पर हुआ था मामूली विवाद

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: बस्ती जिले के कप्तानगंज में चाय की दुकान पर मामूली विवाद से भड़के कांवरियों ने हाइवे पर उत्पात मचाया। मीटिंग के लिए लखनऊ जा रहे गोरखपुर के जिला जज की गाड़ी पर हमला बोलकर तोड़फोड़ किया। कांवरियों ने सिपाहियों को दौड़ाकर पीटा। करीब 40 मिनट तक बवाल काटते रहे। कांवरियों ने सीआरओ बस्ती और सीओ सुखबीर सिंह की गाड़ी में तोड़फोड़ की। जिला जज के गनर संजय चौहान की तहरीर पर अज्ञात कांवरियों के खिलाफ बलवा, तोड़फोड़, सरकारी काम में बांधा पहुंचाने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करके पुलिस जांच में जुटी है।

घायल जिला जज गोरखपुर लौटे

शनिवार शाम जल भरने के लिए कांवरिया अयोध्या जा रहे थे। कप्तानगंज कस्बे में भुड़कुल की दुकान पर कुछ कांवरिया नाश्ता कर रहे थे। तभी किसी के हाथ से पानी का जग छूटकर गिर गया। भुड़कुल ने आपत्ति जताई तो कांवरियों से झगड़ा हो गया। एक सिपाही ने टोकाटाकी की तो बवाल बढ़ गया। कांवरियों ने सड़क पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। उसी समय गोरखपुर के जिला जज चैतन्य कुमार कुलश्रेष्ठ मीटिंग के लिए लखनऊ जा रहे थे। उनके साथ एसीजेएम डीपी सिंह भी थे। कांवरियों ने जिला जज की गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी। कार का शीशा टूटकर लगने से जिला जज के गले की नश में चोट लगी। हालात काबू करने पहुंची भारी पुलिस फोर्स ने जिला जज को सीएचसी पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने गोरखपुर ले जाने की सलाह दी।

Posted By: Inextlive