झोलाछाप डॉक्टर पर हमला, मारपीट
- गुलरिहा एरिया की घटना
- डॉक्टर ने लूटपाट की दी तहरीरGORAKHPUR: क्लीनिक बंद कर घर जा रहे झोलाछाप डॉक्टर को रास्ते में घेरकर बदमाशों ने हमला कर दिया। आरोप है कि मारपीट के बाद बदमाश नकदी और अन्य सामान लूट ले गए। डॉक्टर ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस लूट की घटना को संदिग्ध मानकर छानबीन कर रही है। पीपीगंज एरिया के बढ़नी टोला निवासी दिलीप चिलुआताल के जीतपुर में क्लीनिक चलाता है। गुरुवार रात नौ बजे वह क्लीनिक बंद कर बाइक से घर जा रहा था। गुलरिहा के महराजगंज चौराहे के पास गुंडा ताल के करीब पहुंचा था कि तीन बाइक से आए आठ लोगों ने घेरकर उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि बदमाशों ने मारपीट कर 32 हजार रुपए नकद, मोबाइल, एटीएम कार्ड लूट लिए और बाइक की चाबी निकाल फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस की पूछताछ में पीडि़त ने गांव के ही जयप्रकाश, रामआशीष, बबलू आदि के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।
वर्जन मामला मारपीट का पता चला है। जांच की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। - राकेश सिंह यादव, एसओ गुलरिहा