- कॉल कर महिला टीचर को लगाया चूना, खाते से निकाल लिए 39 हजार

GORAKHPUR: कॉल कर एटीएम नंबर और फिर ओटीपी पूछकर आसानी से खाते से पैसा उड़ा लेने वाले ऑनलाइन जालसाजों से लोग अब भी सावधान नहीं हुए। जबकि आई नेक्स्ट ने इस बारे में पहले ही पब्लिक को जागरूक किया था। बुधवार को एक टीचर के खाते से 39 हजार 400 रुपए निकाल लिए गए। शिक्षिका ने कैंट थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

एटीएम ब्लॉक हो जाएगा

कैंट एरिया के भगत चौक स्थित शिवाजी नगर की मिथिलेश द्विवेदी की बेटी जया एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती हैं। पंजाब नेशनल बैंक की रामगढ़ताल ब्रांच में उनका एकाउंट है। बुधवार दिन में बच्चों को पढ़ाने के दौरान उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक एंप्लाइ बताया और कहा कि नोटबंदी की वजह से कई एटीएम कार्ड को ब्लॉक किया जा रहा है। इसमें आपका भी एटीएम कार्ड ब्लॉक होगा। कार्ड को दोबारा पाने के लिए कोड बताना होगा।

डर गई टीचर

शिक्षिका ने बताया कि उनकी मौसेरी बहन की शादी है। उन्हें रुपये की जरूरत है, बैंक में पहले से ही लाइन लगी है। एटीएम ब्लॉक हो गया तो परेशानी और बढ़ जाएगी। टीचर को झांसे में लेने के बाद उस व्यक्ति ने जल्द कोड बताने को कहा गया। टीचर ने अपना एटीएम नंबर व पिन के साथ ही ओटीपी नंबर भी बता दिया। थोड़ी देर बाद उनके मोबाइल पर 39 हजार 400 रुपये निकलने का मैसेज आया तब उन्हें अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। शिक्षिका ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।

आई नेक्स्ट ने पहले ही चेताया था

नोटबंदी के बाद इस तरह की फ्रॉड होने की जानकारी आई नेक्स्ट को मिली थी। जिसके बाद प्रमुखता से न्यूज पब्लिश कर आई नेक्स्ट ने पब्लिक को सजग किया था। इसमें आई नेक्स्ट ने बताया था कि किस तरह ऑनलाइन फ्रॉड किए जा रहे हैं और किस तरह आपके एकाउंट से पैसे निकाल लिए जा रहे हैं। इसमें थोड़ी सी सावधानी बरतकर अपने रुपए सेफ किए जा सकते हैं।

Posted By: Inextlive