MAJHGAWAN: गगहा विकास खंड के करवल मझगावां स्थित भारतीय स्टेट बैंक पर लगा एटीएम पिछले 12 दिन से बंद पड़ा है। यहां के उपभोक्ताओं को पैसा लेने के लिए पूरे दिन बैंक में लाइन लगानी पड़ रही है, जबकि उपभोक्ताओं की सुख-सुविधा के लिए बैंक ने एटीएम लगाया था। लेकिन बैंक की लापरवाही व उदासीनता उपभोक्ताओं पर भारी पड़ता रही है। शादी-विवाह का समय आ रहा है, ऐसे में लोगों को पैसे की खास जरूरत पड़ रही है। मगर एटीएम खराब होने से लोगों को निराश होकर बैंक में घंटो समय बर्बाद करना पड़ रहा है। वहीं बैंक भी लंबी लाइन होने से लोग कई किलोमीटर दूर लगे एटीएम तक जाने को मजबूर हैं। इस मामले में जब वही बैंक मैनेजर से सम्पर्क किया गया, तो उनका फोन नहीं उठा। वहीं बैंक के कर्मचारी ने बताया कि मशीन का पट्टा टूट जाने के कारण एटीएम बंद पड़ा है। क्षेत्र के अनूप शाही, पंकज सिंह, अमित सिंह, संदीप तिवारी, राजू पांडेय, मोनू शाही, जितेन्द्र यादव, शुभम, राहुल, उदय प्रताप व अन्य लोगों ने मांग की है कि एटीएम को जल्द सही कराया जाए।

Posted By: Inextlive