चुराता था एटीएम कार्ड, खाते से निकाल लेता था रुपए
- बेवरी में पकड़े गए चोर ने दो चोरियां करना किया कबूल
- 3 मई को पीडि़त ने ही पकड़कर चोर को किया था पुलिस के हवाले GOLA BAZAR: गोला कस्बे के बेबरी और पश्चिमी चौराहे पर विगत दस दिनों के भीतर हुई दो चोरियों का पर्दाफाश जिसे पुलिस नहीं कर सकी, उसे पीडि़त ने कर दिखाया। मंगलवार को पीडि़त ने एक चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा था। पुलिस की पूछताछ में चोर ने चौराहे पर हुई दो चोरियों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। वह सिर्फ एटीएम कार्ड चुराता था और फिर एटीएम से पैसे निकाल लेता था। पुलिस ने उसके पास से पांच सौ रुपए, चोरी के तीन एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।बेवरी चौराहे पर स्थित मोहन गुप्ता के जनरल स्टोर की दुकान से एटीएम कार्ड व नकदी चोरी हुई। मंगलवार को सुबह मोहन को चोरी की जानकारी हुई। अभी वह पुलिस को सूचना देने ही वाला था कि उसके मोबाइल पर खाते से रुपए निकाले जाने का मैसेज आया। वह भागता हुआ पास के एटीएम में पहुंचा। वहां एक आदमी इधर-उधर देखते हुए एटीएम यूज कर रहा था। मोहन को देखते ही वह भागने लगा। मोहन ने चौराहे के लोगों के सहयोग से उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए युवक की पहचान कुकुरहा गांव निवासी प्रमोद के रूप में की गई।
मजे करने गया था दिल्ली पुलिस ने प्रमोद से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने मोहन गुप्ता की दुकान में चोरी की बात तो कबूल की ही, 22 अप्रैल की रात पश्चिमी चौराहे पर स्थित प्रज्ञा पुस्तक भंडार से एटीएम चुराने की बात भी स्वीकार की। उसने बताया कि पुस्तक दुकान में खिड़की का ताला तोड़कर वह एटीएम कार्ड चुरा लिया था और एटीएम से 25 हजार रुपए निकाल लिए थे। पैसे लेकर वह दिल्ली चला गया और एक सप्ताह तक मौज मस्ती की। पैसे खत्म होने लगे तो वह फिर से लौट आया। वह मोहन के खाते से पैसे निकालकर भागने की फिराक में था कि पकड़ा गया।