पासवर्ड पूछ, ले भागा एटीएम कार्ड
- कार सवार युवक की हरकत से दंग रह गए लोग
- बैंक ड्यूटी में मौजूद सिपाहियों ने दबोच पहुंचाया हवालात KHAJNI: बरडाढ़ चौराहे पर एटीएम से रुपए निकालने गई महिला बाल-बाल बच गई। मदद के बहाने एक युवक महिला का एटीएम कार्ड लेकर भाग खड़ा हुआ। महिला के शोर मचाने पर सिपाहियों ने उसे पकड़ लिया। युवक के पास से कार और पांच एडीएम कार्ड मिले। खजनी पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। पहले से मौजूद था शातिरखजनी एरिया के बरडाढ़ चौराहे पर एसबीआई का एटीएम लगा है। मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे तालनवर की एक महिला रुपए निकालने गई। कार्ड से रुपए निकालने का तरीका महिला को नहीं पता था। इसको देखते हुए एटीएम में पहले से मौजूद एक युवक ने महिला की मदद का झांसा देकर उससे पासवर्ड पूछकर रुपए निकालने को कहा। एटीएम में पैसे नहीं थे। अचानक एटीएम कार्ड लेकर युवक भागने लगा। महिला के शोर मचाने पर बैंक ड्यूटी पर मौजूद हेड कांस्टेबल महादेव और कांस्टेबल दीनदयाल पहुंच गए। सिपाहियों ने युवक को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से अलग-अलग बैंक के पांच एटीएम कार्ड बरामद हुए। वह कार से वहां आया था। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
युवक का कहना है कि वह गलती से एटीएम कार्ड लेकर जा रहा था। युवक से पूछताछ की जा रही है। मामला सही पाए जाने पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
राजीव सिंह, एसओ, खजनी