Gorakhpur University News : एथलेटिक्स मीट के पहले दिन बहादुर यादव कॉलेज का दबदबा, 5000 मीटर रेस में टूटा पिछला रिकॉर्ड
गोरखपुर (ब्यूरो)।लॉन्ग जंप में यूनिवर्सिटी कैंपस के स्टूडेंट को सफलता मिली। तीन दिवसीय एथलेटिक मीट 2023-24 का उद्घाटन वीसी प्रो। पूनम टंडन ने किया। कार्यक्रम में संबोधन देते हुए उन्होंने कहा कि खेलकूद को नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। खेलकूद सामूहिक भावना को प्रोत्साहित करता है। खेल भावना के विकास से बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है। क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो। विमलेश मिश्रा ने कहा कि सफलता प्राप्त करना जीवन का एक सर्वमान्य स्वीकृत लक्ष्य है। तीन दिनों तक चलने वाली इस एनुअल एथलेटिक मीट में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने कौशल, संयम, एवं खेल भावना के साथ मैत्रीपूर्ण प्रतिद्वंद्विता करेंगे और निष्ठापूर्वक प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष प्रो। प्रत्यूष दूबे ने किया। झंडारोहण और ग़ुब्बारे छोड़कर शुरूआत
वीसी प्रो। पूनम टंडन ने झंडारोहण और आसमान में ग़ुब्बारे छोड़कर एनुअल एथलेटिक्स मीट की शुरूआत की। इस दौरान क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष प्रो। विमलेश मिश्रा, रजिस्ट्रार प्रो। शान्तनु रस्तोगी, एफओ संत प्रकाश, चीफ प्रॉक्टर प्रो। सतीश पांडेय समेत सभी क्रीड़ा परिषद के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। मार्च पास्ट एवं सलामी
स्पोट्र्स कॉम्प्टीशन के शुभारंभ से पहले एथलेटिक्स मीट में पार्टिसिपेट कर रही सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी की टीमों ने मार्च पास्ट किया और सलामी दी। वीसी ने सभी टीमों के मैनेजर के साथ मुलाकात की और उनका उत्साहवर्धन किया। 5000 मीटर रेस में टूटा पिछला रिकॉर्ड5000 मीटर रेस की मेल और फीमेल दोनों केटेगरी में पिछला रिकॉर्ड टूटा गया और नए कीर्तिमान बने हैं। बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कॉलेज, भटनी के बिट्टू ने (14:31.35) सेकेंड में यह दूरी तय की जबकि इसके पहले मेल केटेगरी में (14:47.91) सेकेंड का रिकॉर्ड था। वहीं फीमेल केटेगरी में इसी कॉलेज की रुबी कश्यप ने पुराने रिकॉर्ड (18:07.84) सेकेंड को तोड़कर (16 मिनट 50. 33 सेकेंड) में 5000 मीटर की दूरी को तय किया। पहले दिन के विनर्स800 मीटर रेस (मेल)फस्र्ट - दिनेश कुमार (बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कॉलेज भटनी, देवरिया)सेकेंड - अक्षय (बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कॉलेज भटनी, देवरिया)थर्ड - रवि (डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी)800 मीटर रेस (फीमेल)फस्र्ट - पूनम (बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कॉलेज भटनी, देवरिया)सेकेंड - नाजिया निषाद (बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कॉलेज भटनी, देवरिया)थर्ड - निक्की गुप्ता (एसएमपीजी कॉलेज, कुशीनगर)शॉटपुट (मेल)फस्र्ट -रुद्र नारायण पांडेय (बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कॉलेज भटनी, देवरिया)सेकेंड - सत्यम राय ( बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कॉलेज भटनी, देवरिया)थर्ड - सुंदरम शर्मा (बीडी कॉलेज गीडा, गोरखपुर)शॉटपुट (फीमेल)
फस्र्ट - अंजली सिंह (एमजीपीजी कॉलेज, गोरखपुर)सेकेंड - बिंदु गुप्ता (बुद्ध पीजी कॉलेज, कुशीनगर)थर्ड - नेहा यादव (रामजी सहाय पीजी कॉलेज रुद्रपुर, देवरिया)लॉन्ग जंप (फीमेल)फस्र्ट -काजल राजभर (यूएनपीजी कॉलेज, पडऱौना, कुशीनगर)सेकेंड - रिशु चौरसिया (नेशनल पीजी कॉलेज बड़हलगंज, गोरखपुर)थर्ड - संध्या निगम (आरएसडी कॉलेज रुद्रपुर, देवरिया)लॉन्ग जंप (मेल)फस्र्ट - रेशम राज (डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी)सेकेंड - संदीप प्रसाद (एमएमएम कॉलेज भाटपाररानी, देवरिया) थर्ड - विनय कुमार निषाद (आरएम कॉलेज, इंदूपुर गौरी बाजार,देवरिया)200 मीटर रेस (मेल)फस्र्ट - रवि राय (बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कॉलेज, भटनी, देवरिया)सेकेंड - गुरमीत सिंह (श्री गुरुकुल पीजी कॉलेज, गोरखपुर)थर्ड - हारून (बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कॉलेज, भटनी, देवरिया)200 मीटर रेस (फीमेल)फस्र्ट - मौसमी राय (बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कॉलेज, भटनी, देवरिया) सेकेंड - रिया सिंह गौतम (डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी)थर्ड - काजल राजभर (यूएनपीजी कॉलेज पडऱौना, कुशीनगर)5000 मीटर रेस (मेल)फस्र्ट - बिट्टू (बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कॉलेज भटनी, देवरिया)सेकेंड - रवि चौधरी (बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कॉलेज भटनी, देवरिया)थर्ड - शिवा कुड्डू (डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी)5000 मीटर रेस (फीमेल)फस्र्ट - रूबी कश्यप (बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कॉलेज भटनी, देवरिया)सेकेंड - रंजना राजपूत (बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कॉलेज भटनी, देवरिया)
थर्ड - मधुबाला यादव (नेशनल पीजी कॉलेज बड़हलगंज, गोरखपुर)आज होने वाले इवेंट्स- 20 किलोमीटर वॉक (मेल/फीमेल)- 10,000 मीटर रेस (मेल/फीमेल)- 110 मीटर हर्डल्स रेस (मेल)- 100 मीटर हर्डल्स रेस (फीमेल)- जैवलिन थ्रो (मेल)- ट्रिपल जंप (मेल/फीमेल)- 4 बाई 4 रिले रेस (मेल)- 4 बाई 4 रिले रेस (फीमेल)- 400 मीटर रेस (मेल/फीमेल)- हाई जंप (मेल/फीमेल)- डिस्कस थ्रो (मेल/फीमेल)- 100 मीटर रेस (मेल/फीमेल)