- भोपाल में होगा इंटर रेलवे एथलेटिक्स कॉम्प्टीशन

- गोरखपुर में लगा एनई रेलवे एथलेटिक्स टीम का कैंप

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : इंटर रेलवे में दम दिखाने के लिए एनई रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। भोपाल में नेक्स्ट मंथ होने वाले इंटर रेलवे एथलेटिक्स कॉम्प्टीशन के लिए एनई रेलवे ने गोरखपुर में कोच विनोद पोखरियाल की अगुवाई में एथलीट का कैंप लगाया है। एथलेटिक्स में अक्सर पीछे रहने वाले एनई रेलवे को इस साल कई मेडल की उम्मीद है। ये उम्मीद एनई रेलवे को नए भर्ती हुए खिलाडि़यों से हैं, जिन्होंने हाल में ही शानदार प्रदर्शन कर जॉब पाई है। एनई रेलवे कई साल बाद एथलेटिक्स के कई इवेंट में पार्टिसिपेट करने की तैयारी कर रहा है।

पहली बार दिखाएगा ट्रिपल जंप में दम

एथलेटिक्स के विभिन्न इवेंट में जहां सभी रेलवे की टीम पार्टिसिपेट करती हैं, वहीं एनई रेलवे का क्रास कंट्री में ही अच्छा प्रदर्शन रहा है। मगर इस साल एनई रेलवे की टीम ट्रिपल जंप में पहली बार और अन्य कई इवेंट में कई साल बाद पार्टिसिपेट करने की तैयारी कर रही है। इज्जत नगर डिवीजन में नई भर्ती हुई कुलवंती प्रजापति एनई रेलवे की ओर से पहली बार ट्रिपल जंप में दम दिखाएगी। कुलवंती ने कई स्टेट चैंपियन और इंटर यूनिवर्सिटी में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं जूनियर सैफ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले शैलेंद्र कुमार सिंह भी एनई रेलवे की ओर से 1500 मीटर रेस में दम दिखाएंगे। सोनीपत, हरियाणा की रहने वाली पिंकी 800 मीटर और 1500 मीटर रेस में एनई रेलवे को रीप्रजेंट करेगी।

नेक्स्ट मंथ मध्य प्रदेश के भोपाल में इंटर रेलवे एथलेटिक्स कॉम्प्टीशन होना है। इसके लिए एनई रेलवे की टीम तैयारी कर रही है। नए आए सभी खिलाडि़यों से मेडल की पूरी उम्मीद है। इस बार एथलेटिक्स में एनई रेलवे के खाते में कई मेडल आएंगे।

प्रेम माया, स्पो‌र्ट्स अफसर एनई रेलवे

Posted By: Inextlive