गायब बुजुर्ग के नाम पर फिरौती मांगने वाले अरेस्ट
गोरखपुर (ब्यूरो)। मिली जानकारी के अनुसार 24 जून की रात से झब्बू यादव लापता है। इसके दो दिन बाद ही उनके घर पत्र भेजकर एक करोड़ की फिरौती मांग ली गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी कि इसी बीच सोमवार को आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया। एसपी दक्षिणी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गांव के रहने वाले कमलेश यादव और राजमन ने पत्र भेजकर एक करोड़ की फिरौती मांगी थी। उन्होंने पत्र का फोटो कॉपी कराकर भेजने के साथ मूल पत्र को फाड़ कर फेंक दिया था। पुलिस ने फटे मूल पत्र को बरामद करने के साथ दुकान से सीसीटीवी फुटेज बरामद कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज सेही फिरौती मांगने वालों की पहचान हो गई और सबूत के आधार पर पक लिया गया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों की बात सही नहीं है, इसी वजह से पुलिस गहराई से मामले की जांच कर रही है। बुजुर्ग को भी जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा। उधर, परिजन को अबतक बुजुर्ग का पता नहीं चलने से अनहोनी की आशंका सताए जा रही है।