कैबवे के पास पकड़ा गया असलहा तस्कर
- एसटीएफ ने पकड़ा, दो पिस्टल बरामद
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : जेल में बंद राजकुमार बाजपेई असलहों की तस्करी करा रहा है। उसके गुर्गे मुंगेरी असलहे लेकर प्रदेश भर में सौदेबाजी कर रहे हैं। सैटर्डे को रेलवे स्टेशन कैबवे के पास से एसटीएफ ने एक युवक को अरेस्ट करके मामले का खुलासा किया। ट्रेन से उतरकर रोड पर आया, दबोच लिया असलहों की तस्करी के संबंध में एटीएफ के पास पुख्ता सूचना थी। सैटर्डे दोपहर एक बजे तस्कर की तलाश में एसटीएफ यूनिट कैबवे के पास पहुंच गई। रेलवे स्टेशन से पैदल ही बाहर आ रहे एक युवक को पुलिस ने रोक लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से दो पिस्टल, तीन मैगजीन, 10 कारतूस और मोबाइल फोन बरामद हुआ। राजकुमार के कहने पर ले आया असलहेपकडे गए युवक की पहचान बहराइच जिले के फखरपुर, माधोपुर निवासी विमल के रूप में हुई। उसने पुलिस को बताया कि वह मुंगेर से असलहे लेकर आ रहा था। इस काम के लिए जेल में बंद राजकुमार बाजपेई ने जिम्मेदारी सौंपी थी। पकड़े गए युवक ने अपने गैंग से अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी दी। गोरखपुर में असलहा तस्करों से जुड़े लोगों की तलाश में एटीएफ जुट गई है। फरवरी मंथ में एसटीएफ असलहा तस्कर गैंग के दो बदमाशों को अरेस्ट किया था।
असलहा तस्कर से पूछताछ की जा रही है। सिटी में अन्य लोग भी इस धंधे से जुड़े हैं। उन पर पुलिस नजर रख रही है। विकास चंद त्रिपाठी, सीओ, एसटीएफ यूनिट गोरखपुर