दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी की ओर से एक मई को स्थापना दिवस के असवसर पर आयोजित होने वाले पुरातन छात्र सम्मेलन को सफल बनाने के लिए यूनिवर्सिटी में बैठकों का सिलसिला जारी है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। इसी कड़ी में सोमवार को यूनिवर्सिटी के संबद्ध बीआरडी मेडिकल कॉलेज के पुरातन छात्रों की प्रशासनिक भवन स्थित वीसी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान डॉक्टर्स और यूनिवर्सिटी के पुरातन छात्रों ने पुरातन छात्र सम्मेेलन को सफल बनाने में हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया। दौरान वीसी प्रो। राजेश सिंह ने कहा कि किसी भी संस्था के लिए पुरातन छात्र रीढ़ की हड्डी होता है।यूनिवर्सिटी के एलुमिनाई की बेवसाइट पर करे आवेदन
पुरातन छात्र सम्मेलन में शामिल होने के लिए द्धह्लह्लश्चह्य://ड्डद्यह्वद्वठ्ठद्ब.स्रस्रह्वठ्ठड्डड्डष्.ष्शद्व/ पर पंजीकरण कराया जा सकता है। वीसी प्रो। राजेश सिंह ने कहा कि एक मई को स्थापना दिवस पर यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा आयोजित होने वाले पुरातन छात्र सम्मेलन में डॉक्टर्स को आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि हम अपने पुरातन छात्रों यूनिवर्सिटी से जोडऩा चाहते हैं। यूनिवर्सिटी और बीआरडी मेडिकल कॉलेज के पुरातन छात्र पूरे देश के साथ विदेशों में फैले हैं। हमारा मकसद यूनिवर्सिटी परिवार के रत्नों को साथ लेकर चलने का है। पुरातन छात्र सम्मेलन के दौरान यूनिवर्सिटी परिवार अति विशिष्ट पुरातन छात्रों को डिस्टिंगविश एल्युमिनस अवार्ड से भी सम्मानित करेगा। वीसी ने कहा कि पुरातन छात्र किसी भी संस्था के लिए रीढ़ की हड्डी का कार्य करते हैं। पिछले वर्ष क्यूएस वल्र्ड यूनिवर्सिटी रैकिंग में यूनिवर्सिटी को पूरे देश में 96वीं रैंक मिली है। ये संभव हुआ है क्यूएस के पास मौजूद 1.30 लाख एकेडमिशियन ने डाटाबेस से उस डाटाबेस में ज्यादातर यूनिवर्सिटी को वोट करने वाले हमारे पुरातन छात्र हैं। सितंबर में पुरातन छात्र सम्मेलन की कड़ी में हम लोग एक अंतरराष्ट्रीय पुरातन छात्र सम्मेलन का भी आयोजन करेंगे।सहयोग का दिया आश्वासनबैठक में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ। शिवशंकर शाही ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के प्रयास की सराहना की। तथा यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया। डॉ। सुरहिता करीम और डॉ। विजाहत करीम ने यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुरातन छात्र सम्मेलन के लिंक को शेयर करने की बात कही। उन्होंने कहा कि उन्हें लिंक मिलते ही वो अपने बैच के डॉक्टर्स के ग्रुप में उसे डालकर उसके बारे में उन्हें जानकारी प्रदान करेंगे। बैठक में पुरातन छात्र परिषद के अध्यक्ष प्रो। एसके सिंह, प्रो। अनुभूति दुबे, डीएसडब्लू प्रो। अजय सिंह, डॉ। डीके श्रीवास्तव, डॉ। गगन गुप्ता, डॉ। सिद्धार्थ अग्रवाल, डॉ। शशिकांत दीक्षित, डॉ। अमृता सरकारी, डॉ। नीलम दीक्षित, डॉ। नरेंद्र देव आदि लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive