MMMUT Gorakhpur : मालवीय एंट्रेंस टेस्ट के लिए अप्लीकेशन स्टार्ट, 15 मई लास्ट डेट
गोरखपुर (ब्यूरो)।जानकारी देते हुए प्रवेश प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो। एससी जायसवाल ने बताया कि सेशन 2023-24 में यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित मालवीय एंट्रेंस टेस्ट-2023 (मेट-2023) से पीएचडी में एडमिशन लिया जाएगा। एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए ऑनलाइन अप्लीकेशन शुरु हो गया है। इसकी लास्ट डेट 15 मई है। सीयूईटी से होंगे एडमिशन
यूनिवर्सिटी में संचालित बाकि कोर्सेज में एनटीए की ओर से आयोजित जेईई मेन्स-2023, सीयूइटी(यूजी)-2023 और सीयूइटी(पीजी)-2023 के माध्यम से होगा। समन्वयक प्रो। एससी जायसवाल ने बताया कि बीटेक फस्र्ट ईयर में एडमिशन जेईई मेन्स-2023, बीटेक सेकेंड ईयर (लेटरल इंट्री), बीफार्म फस्र्ट ईयर, बीबीए फस्र्ट ईयर और बीफार्म सेकेंड ईयर(लेटरल इंट्री) में एडमिशन सीयूइटी(यूजी)-2023 से होगा। वहीं, एमबीए, एमसीए, एमएससी, एमटेक फस्र्ट ईयर और बीटेक सेकेंड ईयर (लेटरल इंट्री बीएससी यूजी) में एडमिशन सीयूइटी(पीजी)-2023 के माध्यम से होगा। सीयूइटी(पीजी)-2023 में अप्लाई करने की लास्ट डेट 19 अप्रैल है। प्रो। जायसवाल ने बताया कि एडमिशन के लिए इंटरेस्टेड कैंडिडेट्स को एग्जाम में शामिल होने के लिए प्रोग्राम की एलिजिबिलिटी को पूरा करना जरूरी है। एंट्रेंस से संबंधित सारी जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.mmmut.ac.in पर अवेलेबल है।