हम तो डूबेंगे सनम तुम्हें भी ले डूबेंगे
- फायनेंस कंपनी में भुगतान का मामला
- पीडि़त बने आरोपी, पुलिस कर रही जांच पड़ताल GORAKHPUR: बैंक रोड स्थित शंकर कांप्लेक्स में बर्डवान सन्मार्ग, फाइनेंस कंपनी में हुआ बवाल उलझता जा रहा है। रुपये हड़पे जाने की शिकायत करने पहुंचे लोग भी जांच के दायरे में आ गए हैं। फायनेंस कंपनी के संबंध में पुलिस बारीकी से जांच कर रही है। आईआरडीए और आरबीआई के नियमों की पड़ताल शुरू हो गई है। शक के दायरे में पीडि़त, कर्ताधर्ता फरारसैटर्डे दोपहर फायनेंस कंपनी के आफिस में हंगामा होने लगा। किसी ने इसकी जानकारी एसपी सिटी को दी। एसपी सिटी के निर्देश पर पुलिस कंपनी से जुड़े लोगों को कैंट थाना ले गए। वहां देर शाम तक कई एजेंट्स अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो सभी शक के दायरे में आ गए। रुपये जमा कराने वाले कस्टमर्स की नजर में एजेंट्स गुनहगार हैं तो एजेंट्स की नजर में कंपनी के कर्मचारी। पुलिस सभी को शक के दायरे में रखकर जांच में लग गई। पुलिस का कहना है कि फायनेंस कंपनी की जांच पूरी होने तक सभी लोगों से पूछताछ जारी रहेगी। शिकायतकर्ताओं ने पुलिस को बताया कि सदानंद पांडेय के पकड़े जाने के बाद असलियत सामने आ सकेगी।
इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। फायनेंस कंपनी को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में जांच पड़ताल पूरी किए बिना कोई बात नहीं की जा सकती है।
सतेंद्र कुमार, एसपी सिटी