जीएम ने किया एनुअल इंस्पेक्शन
GORAKHPUR : एनई रेलवे के जीएम राजीव मिश्र ने फ्राइडे को गोरखपुर जंक्शन के साथ गोरखपुर-गोंडा रूट का एनुअल इंस्पेक्शन किया। गोरखपुर जंक्शन पर एसी वेटिंग हॉल, यूटीएस काउंटर, इंक्वायरी काउंटर के साथ वेटिंग रूम का इंस्पेक्शन किया। उन्होंने हर जगह सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने प्रोग्राम के दौरान एकीकृत क्रू लॉबी का इनॉगरेशन किया। इसके बाद स्पेशल ट्रेन से गोरखपुर-गोंडा रेलखंड का जायजा लिया। सबसे पहले गोरखपुर-सहजनवां के बीच पड़ने वाले पुल नंबर क्8ब् का मुआयना किया। इसके बाद सहजनवां, मगहर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर स्टेशन पर पहुंचकर वहां पैसेंजर्स एमिनिटी बढ़ाने पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने मैंड और अनमैंड क्रॉसिंग की कंडीशन भी देखी और आला अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने डिफरेंट स्टेशन को प्राइज देकर सम्मानित किया। वहीं मनकापुर से गोंडा और गोंडा से बुढ़वल रेल खंड का स्पीड ट्रायल भी किया गया।