- 392 सेंटर्स पर 4 लाख 20 हजार देंगे एग्जाम, बनाई गई 10 फ्लाइंग स्क्वैड

- पहले दिन दो मीटिंग में करीब 17558 देंगे एग्जाम

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी का एनुअल एग्जाम ट्यूज्डे से स्टार्ट होगा। इसमें यूनिवर्सिटी और एफिलिएटेड कॉलेजेज में बने 392 सेंटर्स पर 4 लाख 20 हजार कैंडिडेट्स एग्जाम देंगे। एग्जामिनेशन कंट्रोलर अखिलेश पाल ने बताया कि इसके लिए सारी तैयारियां मुकम्मल की जा चुकी हैं। नकल को रोकने के लिए 10 फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम्स को एक्टिव कर दिया है, हर टीम में इंचार्ज समेत 5 मेंबर्स शामिल हैं। गोरखपुर में 105 सेंटर्स बनाए गए हैं।

फ‌र्स्ट डे दो मीटिंग में 17558 होंगे शामिल

एग्जामिनेशन कंट्रोलर ने बताया कि फ‌र्स्ट डे दो मीटिंग में एग्जाम ऑर्गेनाइज किए जाएंगे। इसमें फ‌र्स्ट मीटिंग में 4172 कैंडिडेट्स शामिल होंगे। इसमें इकोनॉमिक्स के 1259, केमिस्ट्री के 2805 और इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर साइंस के 108 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। वहीं सेकेंड मीटिंग में बीकॉम के 11557 और एमकॉम के 1829 कैंडिडेट्स शामिल होंगे। सेकेंड मीटिंग में 92 सेंटर्स पर एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा।

Posted By: Inextlive