- नगर निगम इसी माह पशुपालकों से करेगा मीटिंग

- अगर रोड पर पशु मिले तो कार्रवाई करेगा नगर निगम

GORAKHPUR: सिटी की सड़कों को छुट्टा पशु से आजाद कराने के लिए नगर निगम तैयारी कर रहा है। इसके लिए नगर निगम छुट्टा पशु मालिकों के साथ मीटिंग करने जा रहा है। इस मीटिंग के बाद नगर निगम पशु मालिकों के खिलाफ कड़े कदम भी उठाने की तैयारी में है। नगर निगम अपनी इस पहल में पशुओं को बचाने के लिए काम करने वाले संस्थाओं और लोगों को भी शामिल करेगा।

सिटी में हो रहा सर्वे

नगर निगम के मुख्य सफाई निरीक्षक अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि डेढ़ साल पहले सर्वे हुआ था, जिसमें लगभग भ्00 पशु मालिक और सिटी में घूमने वाले क्म्ख्फ् जानवर होने की बात पता चली। इस बार फिर से सर्वे किया जा रहा है। ख्0 जनवरी तक सर्वे का काम पूरा कर लिया जाएगा, उसके बाद रिपोर्ट डीएम के यहां भेजी जाएगी और किसी एक दिन निर्धारित करके सभी पशु मालिकों को मीटिंग के लिए आमंत्रित किया जाएगा। पशु मालिकों को मीटिंग में बुलाने के लिए सभी को पत्र भेजा जाएगा। पशु मालिकों के साथ ही साथ पशु संरक्षण करने वालों को भी बुलाया जाएगा।

इन बिंदुओं पर होगी मीटिंग

- छुट्टा पशु रोड पर न छोड़ें

- अगर नगर निगम सीमा के अंदर जानवर पाले हैं तो उसको खुला न छोड़े

- जानवरों के गोबर को नाले, नाली और रोड के किनारे न फेंके

- जानवरों के मलवे को हटाने के लिए नगर निगम को निर्धारित फीस अदा करें वह कूड़ा नगर निगम हटाएगा

- रोड पर दिखे जानवर तो लगेगा जुर्माना

- पकड़े गए जानवरों की होगी वीडियोग्राफी

जानवर की साइज के हिसाब से लगेगा जुर्माना

नगर निगम का कहना है कि सिटी में सबसे अधिक जानवरों की संख्या में गाय और सांड घूमते हैं, जो अक्सर लोगों को घायल कर देते हैं। अब इन पर कार्रवाई करने की तैयारी कर ली गई है। जानवरों के साइज के हिसाब से मालिकों पर जुर्माना लगाया जाएगा। छोटी बछिया पर भ्00 रुपए और गाय पर क्भ्00 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा अगर गधे या भैंस सिटी में घूमते हुए मिले तो उन पर क् हजार रुपए का जुर्माना लगाए जाने की तैयारी है।

Posted By: Inextlive