डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी 'पेमेंट पेंडिंग' अब आम बात हो गई है. हां अगर स्टूडेंट्स से फीस लेनी है तो वो एकदम टाइम से लिया जाएगा टाइम से पेमेंट न करने पर लेट फीस के साथ जमा कराया जाएगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)।बात जब सैलरी या किसी भी तरह के भुगतान की आती है तो वो किसी न किसी कारणवश रूक जाता है। पिछले दिनों सफाई कर्मचारियों ने सैलरी न मिलने पर प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार किया। अब सोमवार को 7 महीने से सैलरी न मिलने से नाराज आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने प्रॉक्टर ऑफिस पर प्रदर्शन किया और प्रॉक्टर से पेमेंट जल्द कराने की गुहार लगाई।285 कर्मचारियों का है बकायाआउटसोर्सिंग एजेंसी के तहत यूनिवर्सिटी में कुल 285 कर्मचारी काम करते हैं। इसमें 66 कुशल और 219 अकुशल कर्मचारी हैं। इनकी सात महीने से ज्यादा की सैलरी बाकि है। मार्च में जनवरी और फरवरी का भुगतान हुआ लेकिन अभी पिछले अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर, 15 दिन दिसंबर और अप्रैल, मई का पेमेंट होना बाकि है। नहीं चल रहा घर खर्च


इन कर्मचारियों ने बताया कि पिछले कुछ सालों से सैलरी मिलने में देरी हो गई है। अब तो पूरे 7 महीनों का बाकि है। इसकी वजह से घर का खर्चा चलाने में बहुत मुश्किल हो रही है। बच्चों के एडमिशन का टाइम है और फीस भरने के लिए पैसे नहीं है। विरोध करने पर काम से निकालने की धमकी दी जाती है।

सफाई कर्मचारियों का पेमेंट एक दिन में कर दिया जाएगा। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का मामला संज्ञान में आया है। इनका भी भुगतान जल्द ही करा दिया जाएगा।डॉ। सत्यपाल सिंह, प्रॉक्टर, डीडीयूजीयू

Posted By: Inextlive