अमरनाथ, सुभाष बने गोरखपुर के योद्धा
-अमित को हरा अमरनाथ को गोरखपुर का योद्धा सीनियर और विजय को हरा सुभाष को गोरखपुर का योद्धा जूनियर का मिला खिताब
GORAKHPUR: अमरनाथ और सुभाष 'आरपीएम एकेडमी प्रजेंट्स आई नेक्स्ट गोरखपुर का योद्धा' बनें। दोनों ही कैटेगरी में एनई रेलवे के पहलवानों का कब्जा रहा। सीनियर कैटेगरी में जहां अमरनाथ ने एनई रेलवे के ही अमित को मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया, वहीं जूनियर कैटेगरी में कृष्णा नगर व्यायामशाला के विजय यादव को मात देते हुए एनईआर के ही सुभाष गोरखपुर का योद्धा बने। गोरखपुर के विभिन्न अखाड़ों के साथ स्पोर्ट्स कॉलेज, स्पोर्ट्स हॉस्टल और एनई रेलवे के पहलवानों ने इस खिताब के लिए दम दिखाया। सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में आई नेक्स्ट की ओर से कुश्ती का महामुकाबला 'आरपीएम एकेडमी प्रजेंट्स आई नेक्स्ट गोरखपुर का योद्धा' का आयोजन किया गया। क्00 से अधिक पहलवानों के बीच जोर-आजमाइशसैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में हुए 'आरपीएम एकेडमी प्रजेंट्स आई नेक्स्ट गोरखपुर का योद्धा' की स्टार्टिग पहलवानों की तौल से हुआ। कॉम्प्टीशन में क्00 से अधिक पहलवान दम दिखाने आए। कॉम्प्टीशन दो कैटेगरी में होने से पहलवानों को दो भागों में डिस्ट्रिब्यूट किया गया। उद्घाटन मैच स्पोर्ट्स कॉलेज के पंकज यादव और कृष्णा नगर व्यायामशाला के विजय यादव के बीच हुआ। जिसमें विजय विनर हुए। इसके बाद विजय का सफर फाइनल में जाकर खत्म हुआ। विभिन्न मुकाबले जीतते हुए पहलवान क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।
जूनियर में विजय बने चैंपियन जूनियर कैटेगरी में कृष्णानगर व्यायामशाला के प्रदीप पाल, स्पोर्ट्स कॉलेज के तेजवीर, स्पोर्ट्स कॉलेज के विशाल, एनई रेलवे के सुभाष, स्पोर्ट्स कॉलेज के धर्मेद्र, स्पोर्ट्स हॉस्टल के कमल, स्पोर्ट्स कॉलेज के अरविंद और कृष्णा नगर के विजय यादव के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें प्रदीप पाल, सुभाष, कमल और विजय यादव विनर बने। पहले सेमीफाइनल में सुभाष ने प्रदीप पाल को मात देते हुए फाइनल पर कब्जा जमाया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में विजय यादव ने कमल को हराते हुए फाइनल में एंट्री की। गोरखपुर का योद्धा 'जूनियर' खिताब के लिए सुभाष और विजय यादव के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें एनई रेलवे के सुभाष ने विजय को मात देते हुए खिताब पर कब्जा कर लिया। अमित पर भारी पड़े अमरनाथ70 केजी से अधिक वेट मतलब गोरखपुर का योद्धा 'सीनियर' के लिए मुकाबला काफी कड़ा था। स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रवेश राय, स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रदीप यादव, एनई रेलवे के अमरनाथ, पक्कीबाग के गुरुप्रकाश यादव, रेलवे स्टेडियम के गुरदयाल, पक्कीबाग के नागेंद्र, स्पोर्ट्स कॉलेज के मुलायम यादव और एनई रेलवे के अमित लीग मुकाबले जीतते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। प्रदीप यादव, अमरनाथ, गुरदयाल और अमित अपने मैच जीत कर सेमीफाइनल में पहुंच गए। पहले सेमीफाइनल में अमरनाथ ने प्रदीप यादव को हरा कर फाइनल में एंट्री की। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में गुरदयाल को हरा कर अमित फाइनल में पहुंचा। फाइनल मुकाबला एनई रेलवे के दोनों पहलवान अमरनाथ और अमित के बीच हुआ। जिसमें अमरनाथ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोरखपुर का योद्धा 'सीनियर' खिताब पर कब्जा कर लिया।