साल भर की मेहनत का अब मिलेगा फल
- सेंट एंड्रयूज कॉलेज के फाउंडर्स डे पर सम्मानित होंगे स्टूडेंट्स
- कॉलेज और एल्युमिनस की ओर से डिफरेंट कैटेगरी में दिए जाएंगे मेडल्स GORAKHPUR : टैलेंट को जितना बढ़ावा दिया जाए, वह उतना ही निखरता है। इसी राह पर सेंट एंड्रयूज कॉलेज और उसके एल्युमिनस भी हैं। कॉलेज में छिपे टैलेंट को सम्मानित करके वह स्टूडेंट्स और कॉलेज दोनों को ही आगे बढ़ाने का काम करते आए हैं। इस साल भी सेंट एंड्रयूज कॉलेज के फाउंडर्स डे यानि कि फ्0 नवंबर को कॉलेज के ख्7 होनहार सम्मानित किए जाएंगे। इसमें क्ख् अवार्ड कॉलेज की ओर से जबकि क्भ् अवार्ड कॉलेज के एल्युमिनस की तरफ से दिए जाएंगे। कॉलेज द्वारा दिए जाने वाले मेडलसेंट एंड्रयूज कॉलेज में हर साल सभी स्ट्रीम के टॉपर्स, रोवर, रेंजर, एनसीसी कैडेट, स्पोर्ट्स चैम्पियंस को मेडल दिया जाता है। कॉलेज द्वारा दिए जाने वाले क्ख् मेडल्स में बीए थर्ड इयर इंग्लिश, बीएससी फर्स्ट इयर, बीए फर्स्ट इयर में हाईयस्ट मार्क्स पाने वाले स्टूडेंट्स, बेस्ट एनएसएस वॉलेंटियर मेल और फीमेल, बेस्ट रोवर, बेस्ट रेंजर, बेस्ट एनसीसी कैडेट मेल और फीमेल, स्पोर्ट्स चैम्पियन मेल और फीमेल को मेडल दिए जाते हैं।
एल्युमिनस द्वारा दिए जाने वाले मेडलकॉलेज तो बच्चों को सम्मानित करता ही है साथ में एल्युमिनस भी अपने पेरेंट्स और गार्जियंस के नाम से मेमोरियल मेडल देते हैं। एल्युमिनस की ओर से क्भ् मेडल दिए जाने हैं। इसमें बीएससी थर्ड इयर, एलएलबी थर्ड इयर, बीए थर्ड इयर, एमएससी सेकेंड इयर, एमए सेकेंड इयर, बीए सेकेंड इयर, बीएससी सेकेंड इयर, एमएससी सेकेंड इयर मैथ्स, बीए थर्ड उर्दु, बीए थर्ड इयर फिलॉस्फी, हाईयस्ट मार्क्स पाने वाली गर्ल्स और एमएससी सेकेंड इयर कैमेस्ट्री में हाईयस्ट मार्क्स, बीए फिलॉस्फी में हायस्ट मार्क्स, एमएससी फाइनल जूलॉजी में हायस्ट मार्क्स और एमएससी फाइनल फिजिक्स में हायस्ट मार्क्स पाने वाले स्टूडेंट्स को एल्युमिनस ओर मेडल दिए जाएंगे।
कॉलेज मेडल पाने वाले स्टूडेंट्स नेम ऑफ स्टूडेंट मेडल फॉर रुलापी श्रीवास्तव बीए थर्ड अलोक कुमार बीएससी फर्स्ट मानवी शुक्ला बीए फर्स्ट सूर्य प्रताप, मयंक एनएसएस वॉलेंटियर मेल अमिता सिंह एनएसएस वॉलेंटियर फीमेल संजय भारती रोवर शिवांगी वर्मा रेंजर आदित्य त्रिपाठी एनसीसी कैडेट मेल अंकिता शुक्ला एनसीसी कैडेट फीमेल शैलेष पासवान स्पोर्ट्स चैम्पियन मेल अरुणा क्षेत्री स्पोर्ट्स चैम्पियन फीमेलएल्युमिनस द्वारा तय मेडल पाने वाले स्टूडेंट्स
नाम हाईयस्ट मार्क्स इन कीर्ति सिंह बीएससी थर्ड प्रियंका द्विवेदी एलएलबी थर्ड सुगंधा सुरेखा बीए थर्ड अभिषेक सिंह एमएससी सेकेंड ऑल सब्जेक्ट रागिनी गुप्ता एमए सेकेंड ऑल सब्जेक्ट आकांक्षा पांडेय बीए सेकेंड रुखसार परवाज बीएससी सेकेंड इयर नगमा खातून एमएससी सेकेंड मैथ्स नगमा खातून बीए थर्ड उर्दु संजू पांडेय बीए थर्ड फिलॉस्फी रुखसार परवाज गर्ल्स टॉपर राहुल कुमार सिंह एमएससी कैमेस्ट्री अनिल कुशवाहा बीए फर्स्ट फिलॉस्फी वर्षा सिंह एमएससी सेकेंड जूलॉजी विष्णु देव मिश्रा एमएससी सेकेंड फिजिक्स