मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में शुक्रवार को वीसी प्रो. जेपी सैनी की अध्यक्षता में मालवीय एल्युमिनाई एसोसिएशन की बैठक हुई. इसमें एसोसिएशन ने सभी पुराने हॉस्टल्स के रेनोवेशन और नए हॉस्टल बनाने की घोषणा की.


गोरखपुर (ब्यूरो)।वीसी प्रो। जेपी सैनी का अभिनंदन व स्वागत एसोसिएशन के अध्यक्ष इं। जेबी राय, सचिव प्रो। वीके द्विवेदी व अन्य पदाधिकारियों ने किया गया। वीसी ने कहा कि स्टूडेंट्स के पठन-पाठन के लिए और सकारात्मक माहौल बनाया जाएगा। इसके लिए कोर्सेज में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन को और मजबूत बनाया जाएगा। यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से इसके लिए हर संभव मदद दी जाएगी।500 एल्युमिनस होंगे शामिल
इं। जेबी राय व प्रो। वीके द्विवेदी ने बताया कि भव्य रूप से एल्युमिनाई मीट आयोजित किया जाएगा। मालवीय जयंती पर 25-26 दिसंबर को इसका आयोजन होगा। इसमें गोल्डन जुबिली (1973 बैच), सिल्वर जुबिली (1998 बैच) और डिकेड बैच (2013 बैच) के एल्युमिनाई जुटेंगे। देश-विदेश से करीब 500 एल्युमिनस इसमें हिस्सा लेंगे। गोल्डन जुबिली बैच के एल्युमिनस के लिए एमपी कंडोई, सिल्वर जुबिली बैच के लिए प्रभाकर तिवारी और डिकेड बैच के लिए प्रसून शुक्ल को कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। ये सभी सम्बंधित बैच के एल्युमिनस से संपर्क कर रहे हैं। बैठक में एसोसिएशन की आय बढ़ाने, पुरातन उत्साही छात्रों को एसोसिएशन से जोडऩे के उपायों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान विंग कमांडर जीएस संधु, जितेन्द्र मोहन भारद्वाज, इं। डीडी वाधवा, एमएस गुलाटी, इं। सुरेश, एमपी कंडोई, वीके मिश्र आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive