Gorakhpur News: झाड़ फूंक के नाम पर धर्मांतरण का आरोप, महिलाओं ने घेरा थाना
गोरखपुर (ब्यूरो).प्रार्थना कराने वालों के पकड़े जाने से नाराज दर्जर्नों महिलाओं ने उन्हें छुड़ाने के लिए पिपराइच थाने का घेराव भी किया। उनका कहना था कि वे लोग मन की शांति, बीमारी से राहत आदि समस्याओं के लिए प्रार्थना करते हैं। हालांकि पुलिस ने उन्हें किसी तरह से समझा-बुझा कर शांत कराया। इस मामले में गांव के प्रधान शैलेश कुमार ने तीनों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। हालांकि फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस नहीं दर्ज किया है। हर रविवार होती है प्रार्थना सभाग्रामीणों का आरोप है, गांव का ही एक युवक अपने खेत में कटरैन डालकर झाड़- फूंक के साथ ईसाई धर्म का प्रचार- प्रसार करता है। वह हर रविवार को धर्म सभा का आयोजन भी करता है। सभा में दूर- दराज की महिलाएं भी शामिल होती हैं। धर्म परिवर्तन कराने का आरोप
आरोप है, झाड़- फूंक के साथ ही ईसाई मिशनरियों के इशारे पर वह धर्म परिवर्तन भी कराता है। इसे लेकर पहले भी कई बार विवाद सामने आया है। साथ ही इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों सहित हिन्दू वादी संगठनों में काफी गुस्सा है। कुछ लोगों ने पुलिस में शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया।सभा के दौरान पहुंच गई पुलिस
ग्रामीणों के मुताबिक, इसे लेकर ग्रामीणों ने आरोपी को कई बार हिदायत भी दी। लेकिन वह नहीं माना। हमेशा की तरह इस बार भी रविवार को गांव के युवक ने धर्म सभा का आयोजन किया था। जिसमें सैकड़ों लोग इकठ्ठा हुए। उनमें सबसे अधिक महिलाएं शामिल थी। इसी दौरान किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। जांच में जुटी पुलिसमौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद तीन कथित पुरुष प्रचारकों को हिरासत में लिया। थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी। सीओ चौरीचौरा अंजनी कुमार पाण्डेय ने कहा, ''आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। संलिप्तता मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।