जिला महिला अस्पताल में बदल दिया बच्चा!
- की शिकायत, हुआ था बेटा, बता दी बेटी
- सांसद से शिकायत के बाद सीएमओ ने दिया जांच का आदेश GORAKHPUR: जिला महिला अस्पताल में बच्चा बदले जाने का आरोप एक महिला ने लगाया है। इस संबंध में महिला ने सांसद से लेकर सीएमओ तक से गुहार लगाई है। महिला की मानें तो उसकी बेटी को बेटा हुआ था। थोड़ी ही देर बाद एक बेटी गोद में दी गई। महिला बीते एक महीने से इस मामले को लेकर कार्रवाई की मांग कर रही है मगर उसकी सुनने वाला कोई नहीं है। बुधवार सुबह वह सदर सांसद योगी आदित्यनाथ के पास गई। सदर सांसद के हस्तक्षेप पर सीएमओ ने जांच का आदेश दे दिया है। सीएमओ दफ्तर में सुनाई पीड़ापिपरौली ब्लॉक के बनौड़ा की रहने वाली श्यामा सिंह का कहना है कि उनकी बेटी ज्योति को 29 जुलाई को बेटा पैदा हुआ। ऑपरेशन से बच्चा होने के बाद उन्हें बुलाया गया और बेटा को दिखाया गया। उन्होंने खुद बेटे को देखा। उनसे बाहर से साबुन, तौलिया लाने को कहा। वह सामान लेकर वापस आई तो बाहर रूक गई। थोड़ी देर बाद उनकी गोद में एक बच्ची दे दी गई। जब पूछा तो हेल्थ एंप्लाइ और डॉक्टर्स ने घेर लिया। उन्होंने सोचा पहले किसी तरह से बच्चे की जान बच जाए फिर बात करेंगी। डिस्चार्ज होने के बाद वह अपनी शिकायत लेकर एसआईसी के पास पहुंची मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। बुधवार को अपनी शिकायत लेकर श्यामा सदर सांसद के पास पहुंची। जिसके बाद सीएमओ से सांसद ने फोन पर बात की। सांसद के फोन के बाद सीएमओ के पास महिला पहुंची और लिखित शिकायत की है।
वर्जन दफ्तर में महिला ने शिकायत की है। यह गंभीर मामला है, इसकी जांच का आदेश दे दिया है। जरूरत पड़ी तो डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। - डॉ। रवींद्र कुमार, सीएमओ