PM Modi Gorakhpur Visit:सर बच्चे का स्कूल शुक्रवार को खुला रहेगा क्या? पीएम आ रहे हैं इस हाल में बच्चों के कैसे स्कूल लेेकर आएंगे रास्ता डायवर्ट कर दिया गया है. फ्राइडे को छुट्टी के समय किधर से घर जाएंगे बच्चे...

गोरखपुर (ब्यूरो)। PM Modi Gorakhpur Visit: इस तरह की ना जाने कितनी क्वेरी पेरेंट्स की पीएम के आगमन से एक दिन पहले स्कूल प्रबंधन के पास आईं। स्कूल पेरेंट्स के सवालों का सटीक जवाब नहीं दे पा रहे थे। गुरुवार दोपहर बाद डीआईओएस और बीएसए ने एक संयुक्त लेटर जारी किया, जिसमे सभी स्कूल हॉफ टाइम खोलने का निर्देश दिया, जिसके बाद स्कूलों ने राहत की सांस ली। इनके निर्देशानुसार शुक्रवार को क्लास 1 से 12वीं तक के स्कूलों में हाफ टाइम यानी 10:20 तक ही पढ़ाई चलेगी। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल, टीचर्स और कर्मचारी स्कूल टाइम तक वहां मौजूद रहेंगे।


एसोसिएशन ने किया प्रोग्राम सफल बनाने का प्रयास
पीएम के प्रोग्राम को देखते हुए गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष अजय शाही ने सभी प्राइवेट स्कूलों को एक मैसेज भेजा, जिसमे लिखा था कि ये खुशी की बात है कि पीएम गोरखपुर आ रहे हैं। यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए नगर क्षेत्र के वह विद्यालय जिनकी स्कूल बस पीएम के प्रस्तावित रूट से जाती हो। वह 7 जुलाई को 11:45 तक स्कूल की छुट्टी कर पीएम के प्रोग्राम को सफल बनाने में अपना योगदान दें।


कई स्कूलों ने कर दी छुट्टी
हालाकि कई स्कूलों में शहर के कोने-कोने से बच्चे पढ़ाई करने आते हैं। उनकी बस भी शहर के हर इलाके में दौड़ती है। पेरेंट्स और बच्चों को आने जाने में प्रॉब्लम ना हो इसलिए सिटी के कई स्कूलों ने फ्राइडे का छुट्टी की घोषणा कर दी है। बच्चों के मोबाइल पर स्कूलों ने मैसेज भी भेज दिए हैं। स्कूलों का मानना है कि 11 बजे से शहर में डायवर्जन शुरू हो रहा है। वहीं 10:20 पर छुट्टी करने पर बहुत से बच्चे जो दूर से आते हैं, वो कहीं ना कहीं डायवर्जन में परेशान होंगे। इसलिए स्कूल में छुट्टी करने का निर्णय लिया गया है।
पीएम के प्रोग्राम को देखते हुए कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल 10:20 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है। स्कूल स्टाफ अपने तय समय तक वहां मौजूद रहेंगे।
डॉ। अमर कांत सिंह, डीआईओएस

Posted By: Inextlive