नवरात्रि-दशहरा पूजा लेकर बिजली निगम ने अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कंज्यूमर्स को निर्बाध बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए बिजली निगम ने भी अपनी तैयारी कर ली है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। पांचों खंडों में अभियंताओं और कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। सभी लाइनमैन, संविदा कर्मियों को पूरी तरह एक्टिव कर दिया गया है, ताकि बिजली से संबंधित समस्याओं से निपटा जा सके। टाउनहॉल में कंट्रोल रूमशहर एसई ई। लोकेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि महानगर के गोलघर स्थित टाउनहॉल बिजली घर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। यह कंट्रोल नवरात्रि के पहले दिन 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक कार्य करता रहेगा। इसका नंबर 6392669034 है। साथ ही सहायक विद्युत अभियंताओं के मोबाइन नंबर भी सार्वजनिक कर दिए गए हैं। उनके नंबरों पर भी कंज्यूमर्स शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बिजली से संबंधित किसी ाी तरह का समस्या होने पर लोग तत्काल कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं। इंप्लाइज का नाम मोबाइल नंबर


सिद्धार्थ सिंह 9454977419बृजेश त्रिपाठी 9696966867दिनेश कुमार पांडेय 9839107888सत्येंद्र मौर्या 9452112741कृष्ण मोहन यादव 9415379945

उपेंद्र पाल 9415829772

Posted By: Inextlive