- पीपीगंज बाजार में नशे में दिन भर बेहोश पड़ा रहा युवक

- घर वाले किसी तरह ले गए घर, कराया इलाज

पीपीगंज बाजार में नशे में दिन भर बेहोश पड़ा रहा युवक

- घर वाले किसी तरह ले गए घर, कराया इलाज

AKATHWA GHAT:

AKATHWA GHAT: एक तरफ पुलिस थाना क्षेत्र में कच्ची न बिकने का दावा कर रही है वहीं दूसरी तरफ जगह-जगह नशे में धुत शराब दिख पड़ते हैं। जहरीली शराब पीने से कई लोगों की जान भी जा चुकी है। बुधवार को बाजार में एक युवक नशे में धुत होकर पूरे दिन पड़ा रहा। घर वाले शाम में उसे घर ले गए और इलाज कराकर जान बचाई।

डिग्री कॉलेज के पास लुढ़का शराबी

बापू डिग्री कॉलेज के पास तिघरा रोड पर जोगीचक निवासी सोनू लड़खड़ाते हुए गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने समझा कि उसे लू लग गई। पास गए तो पता चला कि उसने कच्ची पी रखी थी। शाम तक वह वैसे ही पड़ा रहा। सूचना पाकर घर वाले पहुंचे। नशा तोड़ने का काफी प्रयास किया लेकिन उसका नशा नहीं टूटा। घर ले जाकर उसका इलाज कराया और जान बचाई। घर वालों का आरोप था कि क्षेत्र में खुलेआम कच्ची बिक रही है। यदि सोनू रात में कच्ची पीकर कहीं गिर गया होता तो सुबह तक उसकी मौत भी हो सकती थी। पुलिस के कार्रवाई न करने से कच्ची कारोबारियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। वे क्षेत्र के युवाओं को गुमराह कर रहे हैं।

Posted By: Inextlive