Asian Games 2023 में एनईआर के अजय सरोज का सिल्वर रन, 1500 मीटर रेस में हासिल की उपलब्धि
गोरखपुर (ब्यूरो)। इसकी शुरुआत की है एथलीट अजय सरोज ने, जिन्होंने 1500 मीटर रेस में देश के लिए बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया है। वह माइक्रो सेकेंड से गोल्ड पाने से चूक गए। अभी अप्रैल 2023 में हुई सीनियर एशियन चैंपियनशिप में अजय ने गोल्ड मेडल हासिल किया था।टीटीई के रूप में पोस्टिंग
सीपीआरओ और एनई रेलवे स्पोट्र्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मूूल रूप से बनारस के रहने वाले अजय सरोज की पोस्टिंग एनई रेलवे के बनारस डिवीजन में है। रेलवे में करीब 6 साल पहले उनकी एंट्री हुई, इसके बाद से वह लगातार नेशनल चैंपियन रहे हैं। एनई रेलवे में वह बतौर टीटीई सेवाएं दे रहे हैं। एनई रेलवे के स्पोट्र्स अफसर चंद्र विजय सिंह ने बताया कि अजय सरोज के अलावा रेसलिंग में मानसी से मेडल की उम्मीद है, 5 अक्टूबर को उनकी बाउट होगी। वहीं कबड्डी टीम से भी इंडिया को मेडल की उम्मीदें हैं, इसमें एनई रेलवे के सुनील और प्रवेश भी टीम का हिस्सा हैं। इस उपलब्धि पर जीएम चंद्रवीर रमन और नरसा पदाधिकारियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।