अब बड़े नोट पर हवाई सफर भी मुश्किल
-एयर इंडिया ने भी बड़े नोट लेने से किया इंकार
-रविवार को एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स का नहीं किया टिकट -एयरपोर्ट एथारिटी के निर्देश के बाद भी नहीं लिए गए बड़े नोट GORAKHPUR: रेलवे स्टेशन, अस्पताल, मेडिकल स्टोर के बाद अब एयरलाइंस कंपनियां भी बड़े नोट लेने से इंकार करने लगी है। शुक्रवार को यहां एयर इंडिया एयरलाइंस ने भी अपने पैसेंजर्स से बड़े नोट लेने से मना कर दिया है। इसका पैसेंजर्स ने एयरपोर्ट पर जमकर विरोध भी किया। हालांकि इसके लिए तत्काल एयरपोर्ट अथारिटी की ओर से बड़े नोट लेने का भी निर्देश दिया गया। बावजूद इसके कंपनी ने बड़े नोट पर हवाई टिकट देने से इंकार कर दिया। फुटकर लाओ तो टिकट लोसिटी के सेमरा नंबर दो के रहने वाले कलीम अहमद ने बताया कि वे रविवार को यहां एयरपोर्ट पर नई दिल्ली के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट का टिकट कराने गए थे। लेकिन कंपनी के लोगों ने एक हजार व पांच सौ के नोट लेने से यह कहकर मना कर दिया कि अब एक हजार व पांच सौ के नोट नहीं चलेंगे। वहीं, कुशीनगर के रहने वाले निशांत श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने इसका विरोध भी किया और इसकी शिकायत एयरपोर्ट अधिकारियों से भी की। बावजूद इसके एयरलाइंस की ओर से टिकट देने से मना कर दिया गया।
-------- पैसेंजर्स की शिकायत पर एयरलाइंस को बड़े नोट लेने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए एयरलाइंस के वरिष्ठ अधिकारियों से भी बात की गई है। जब सरकार का निर्देश है तो एयरलाइंस को फिलहाल बड़े नोट लेने पड़ेंगे। बीएस मीना, डायरेक्टर, सिविल एयरपोर्ट