Indian Air Force के जवानों ने आसमान में दिखाए हैरतअंगेज कारनामे, देख कर दंग रह गए गोरखपुराइट्स
गोरखपुर (ब्यूरो)।सबसे पहले एमआई-17-वी 5 हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश हुई तो काफी देर तक आसमान में जगुआर, किरण, जगुआर स्ट्राइक और किरण स्ट्राइक जैसे लड़ाकू विमान गरजते रहे।
आईएएफ जवानों ने भारतीय वायु सेना के शौर्य का दम दिखाया। साथ ही इसके जरिए युवाओं को रक्षा सेवाओं में करियर के लिए प्रेरित किया गया। इसके लिए यहां बाकायदा स्टॉल लगाकर आईएएफ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसको देखने के लिए तमाम गेस्ट के अलावा शहर के 25 स्कूल- कॉलेज के स्टूडेंट्स भी पहुंचे। जिन्होंने एयर शो का लुत्फ उठाया।आसमान में दिखाए हैरतअंगेज कारनामे
कार्यक्रम के दौरान कई अन्य गतिविधियों के साथ-साथ इंडियन एयरफोर्स की स्पेशल टीम के जवानों ने लड़ाकू विमानों, हेलीकाप्टरों और अन्य भारतीय वायु सेना का एक हवाई प्रदर्शन किया। इसके अलावा कार्यक्रम में आए लोगों को भारतीय वायु सेना में उपलब्ध भूमिका और कैरियर के विभिन्न अवसरों के बारे में भी जानकारी भी दी गई। इसके लिए एयरफोर्स स्टेशन पर लड़ाकू विमान, एमआई-17 हेलीकॉप्टर, सूर्यकिरण एयरक्रॉफ्ट, माइक्रो लाइट एयरक्रॉफ्ट के साथ ही एयरफोर्स की लड़ाई में यूज होने वाले गोला- बारूद भी दिखाए गए।