सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए महिलाओं को जागरूक करेगा एम्स
गोरखपुर (ब्यूरो)।सवाईकल कैंसर गर्भाशय के मुंह का कैंसर है जो एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) के संक्रमण से होता है और एक मात्र ऐसा कैंसर है, जिसे सावधानी, जननांग स्वच्छता, टीकाकरण, समय-समय जांच और प्रारंभिक लक्षणों को पहचान द्वारा पूरी तरह से रोका जा सकता है। यह स्तन कैंसर के बाद, महिलाओं में होने वाला दूसरा प्रमुख कैंसर है। वर्तमान में इस बीमारी से हर आठ मिनट में एक महिला की जान चली जाती है। समय रहते इस कैंसर का पता लक्षणों व पैप टेस्ट से लगा लेने पर इस से बचाव संभव है। इस बीमारी के लिए जिम्मेदार एचपीरी वायरस से बचाव का टीका भी बाजार में उपलब्ध है जो कि 9 से 14 वर्ष की किशोरियों को लगाने से इस रोग की संभावना को 97 परसेंट तक कम किया जा सकता है।
एम्स की स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की एचओडी डॉ। शिखा सेठ के नेतृत्व में आयोजित जागरूकता शिविर पूरे जनवरी महीने में चलेगा। इस में पच्चीस वर्ष से अधिक वर्ष की महिलाये अपना पैप टेस्ट नि:शुल्क करा सकती है। इस जांच को हर तीन वर्ष में करने से इस कैंसर को बनने से पहले ही पकड़ा जा सकता है। इस जांच में कोई बीमारी के लक्षण पकड़ में आने पर आगे का इलाज भी संस्थान में उपलब्ध है। सेक्स के बाद रक्तस्राव तो सर्वांइकल कैंसर का खतरा विशेषज्ञों के अनुसार महिलाओं में सर्वांइकल कैंसर बच्चेदानी के मुंह का कैंसर तेजी से बढ़ रहा है। समय से इलाज न होने से मौत भी हो सकती है। ईस्ट यूपी व पूर्वोत्तर के राज्यों में इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महिलाएं लक्षणों को दरकिनार करती हैं। यही वजह है कि रोग ज्यादा बढऩे के बाद जानकारी हो पाती है। देश में हर आठ मिनट में एक महिला की सर्वांइकल कैंसर हो रही है। इस मौके पर एमबीबीएस नर्सिंग और पीजी विद्यार्थियों के लिए इस कैंसर के निदान और इलाज पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे। विद्यार्थियों के लिए पोस्टर और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी अयोजन किया जाएगा। शिवपुर और डुमरी खास के ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर निर्धारित तिथियों पर महिलाओं के लिए जागरूकता कैंप लगाया जाएगा.जागरूकता माह की गतिविधियों का उद्देश्य है कि हम सभी अपने अपने स्तर से सरवाइकल कैंसर को 2030 तक पूरी तरह सफाया में अपनी भागीदारी दे सकें। ये हैं सर्वाइकल कैंसर के लक्षण सेक्स के बाद रक्तस्राव, मेनोपॉज के बाद रक्तस्राव। तेज गंध के सथ स्राव। लगातार दर्द बना रहना। बदलाव पर ध्यान दें
गुप्तांग में जलनखुजलीपेशब में प्रॉब्लमपानी गिरने की समस्या समस्या होने पर स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए शरीर में हार्मोन के परिवर्तन के कारण ऐसा होता है।