एम्स में दंत रोग विभाग की तरफ से अंतरराष्ट्रीय ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जन दिवस के मौके पर पेशेंट्स को अवेयर किया गया.


गोरखपुर (ब्यूरो)।अस्पताल के ओपीडी भवन में हुए प्रोग्राम में दंत रोग विभाग के असिस्टेंट प्रो। डॉ। शैलेश कुमार ने मरीज और उनके तीमारदारों को ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जन द्वारा किए जाने वाले कई तरह की सर्जरी के बारे में जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि अक्ल दांत निकालना, चेहरे की कॉस्मेटिक सर्जरी, मुंह कम खुलने का इलाज, चेहरे के संक्रमण या सूजन का इलाज, जबड़े के सिस्टया ट्यूमर का ऑपरेशन, चेहरे की किसी भी टूटी हड्डी का इलाज, पान-तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के लिए डॉक्टर से संपर्क करें। इन सभी मर्ज का इलाज डॉक्टरों के पास है। बताया कि गोरखपुर के 33 वर्षीय महिला की जबड़े के ट्यूमर की सफल सर्जरी पूरी बेहोशी के साथ की गई है। मरीज खतरे से बाहर है और वार्ड में भर्ती है। एम्स निदेशक डॉ। सुरेखा किशोर ने ऑपरेशन के लिए दंत रोग विभाग को सफल ऑपरेशन के लिए बधाई दी। इस मौके पर डॉ। दीपांशु, डॉ। राकेश, डॉ। अनुराधा आदि मौजूद रहीं। वहीं, विभाग के नर्सिंग ऑफिसर ललिता एवं पूनम ने आकर्षक रंगोली से बीमारियों की जानकारी दी।

Posted By: Inextlive