- चरगांवा ब्लॉक पर काउंटिंग शुरू होने से पहले बाहर मोबाइल को लेकर हुआ बवाल

- शाहपुर पुलिस पर जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के एजेंट्स और बीडीसी एजटें्स ने लगाया आरोप

GORAKHPUR: चरगांवा ब्लॉक पर मतगणना शुरू होने से पहले ही एंट्री करने को लेकर एजेंट्स और पुलिस के बीच छिटपुट झड़प हुई। मणगणना स्थल पर मोबाइल की एंट्री बैन के बाद भी कुछ जिला पंचायत सदस्य और बीडीसी कैंडिडेट्स के एजेंट्स मोबाइल लेकर अंदर घुसने की कोशिश करने लगे। इसको लेकर वह पुलिस पर दबाव भी बनाने लगे। लेकिन पुलिस के सख्त रवैये की वजह से सभी को बगैर मोबाइल के ही एंट्री करनी पड़ी।

लेट शुरू हुई काउंटिंग

चरगांवा ब्लॉक पर काउंटिंग सुबह 8 बजे के बजे शुरू होनी थी। लेकिन यह वक्त पर शुरू न होकर डेढ़ घंटे लेट शुरू हुई। वहीं मेन गेट पर एजेंट्स की जबरदस्त भीड़ लग गई। सुबह के 11.45 बजे से शुरू हुए दूसरे चरण के मतगणना के दौरान कई एजेंट्स ने तो यहां तक आरोप लगाए कि बाहर पुलिस की वजह से उन्हें भीतर समय से एंट्री नहीं मिल सकी और काउंटर पर पहुंचने से पहले ही विनर्स का नाम घोषित कर दिया गया। वार्ड नंबर 22 के बीडीसी प्रत्याशी रहे राजू ने बताया कि बाहर पुलिस के सख्ती के कारण उन्हें समय से प्रवेश नहीं मिला। काउंटर नंबर 3 पर चल रहे काउंटिंग के दौरान उनके एजेंट के पहुंचने से पहले ही काउंटिंग करा ली गई। रिटर्निग ऑफिसर श्रीप्रकाश से शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई।

एडीएम सिटी ने लगाई फटकार

चरगांवा ब्लॉक के 10-10 काउंटर पर चल रहे काउंटिंग के दौरान रिलीवर एजेंट्स ने काउंटिंग में गड़बडि़यों का आरोप लगाया। काउंटर नंबर एक पर खड़े रिलीवर एजेंट्स ने काउंटिंग में मतगणना कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। इसके बाद मौके पर पहुंचे एडीएम सिटी लवकुश त्रिपाठी ने एआरएओ और मतगणना कर्मियों को कसकर फटकार लगाई। काफी देर तक रिलीवर और मतगणना कर्मियों के बीच हुई छिटपुट बहस के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ।

Posted By: Inextlive