आरटीओ अब भोले-भाले किसानों के ट्रैक्टरों पर '420' का ठप्पा नहीं लगा पा रहा है. ऐसा वाहनों के रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था डीलर प्वाइंट पर ऑनलाइन होने के बाद हो सका है. ऐसे में अब किसानों के माथे पर तो '420' का कलंक नहीं लग रहा है लेकिन इसकी जद में अब कोई भी व्हीकल ओनर आ सकता है. नए नियम के मुताबिक सीरीज के दौरान रजिस्ट्रेशन के लिए आने वाली गाड़ी को ही नंबर अलॉट कर दिया जाएगा. ऐसे में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जो भी पहुंचेगा उस पर 420 का ठप्पा लगना तय है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। धोखाधड़ी और बेईमानी की धारा 420 को कोई भी वाहन स्वामी अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट पर दर्ज नहीं कराना चाहता है। ऐसे में यह नंबर आरटीओ की ओर से पिछले कई सालों से भोले-भाले किसानों को ही दिए जा रहे थे। पहले लगभग हर सीरीज में ट्रैक्टरों को ही 420 नंबर जारी किए जा रहे थे। सीरीज में ट्रैक्टर नहीं होने के हालात में ही अन्य मोपेडों को ये नंबर जारी किए जाते थे। लेकिन, इस वर्ष जबसे वाहनों के रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था डीलर प्वाइंट पर ऑनलाइन हुई तो किसानों के ट्रैक्टरों को 0420 नंबर मिलने बंद हो गए।23 में से 15 ट्रैक्टर को
वाहनों के डी सीरीज की तो इस सीरीज के 23 में से 15 सीरीज के 0420 नंबर कृषि कार्य के लिए प्रयोग में होने वाले ट्रैक्टर को आवंटित किए गए थे। जिस सीरीज में ट्रैक्टर नहीं थे सिर्फ उन्हीं में 0420 नंबर को दूसरे वाहनों को दिए गए। इस पर विराम इस साल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था लागू होने के बाद लग सका। आंकड़े बताते हैं कि ईसी सीरीज से ईएफ सीरीज तक किसी भी ट्रैक्टर को 0420 नंबर जारी नहीं हुए हैं। ऐसे में किसानों के वाहनों पर '420Ó का कलंक नहीं लगा है।


ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व्यवस्था के बाद 0420 नंबर

यूपी 53 ईसी 0420, बाइकयूपी 53 ईडी 0420, बाइकयूपी 53 ईई 0420, स्कूटीयूपी 53 ईएफ 0420, बाइकवाहनों के ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था लागू होने के बाद अब डीलर के यहां ही वाहनों के रजिस्ट्रेशन हो जा रहे हैं। ऐसे में वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर भी आरटीओ के बजाए ऑनलाइन ही जारी हो जा रहे हैं। नंबर के वितरण में कार्यालय की अब कोई भूमिका नहीं है।अनीता सिंह, आरटीओइनको अलॉटमेंटयूपी 53 डीए 0420, ट्रैक्टरयूपी 53 डीबी 0420, ट्रैक्टरयूपी 53 डीई 0420, ट्रैक्टरयूपी 53 डीएफ 0420, ट्रैक्टरयूपी 53 डीएच 0420, ट्रैक्टरयूपी 53 डीजे 0420, ट्रैक्टरयूपी 53 डीके 0420, ट्रैक्टरयूपी 53 डीएल 0420, ट्रैक्टरयूपी 53 डीएम 0420, ट्रैक्टरयूपी 53 डीएन 0420, ट्रैक्टरयूपी 53 डीक्यू 0420, ट्रैक्टरयूपी 53 डीआर 0420, ट्रैक्टरयूपी 53 डीएस 0420, ट्रैक्टरयूपी 53 डीएक्स 0420, ट्रैक्टरयूपी 53 डीवाई 0420, ट्रैक्टरयूपी 53 ईए 0420, ट्रैक्टरयूपी 53 ईबी 0420, ट्रैक्टरयूपी 53 ईए 0420, ट्रैक्टरयूपी 53 ईबी 0420 ट्रैक्टर

Posted By: Inextlive