द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : थर्सडे के बाद ट्यूज्डे को एक बार फिर कचहरी में भीड़भाड़ सा माहौल नजर आया। हड़ताल पर चल रहे वकील आम सहमति के बाद काम पर लौट आए। पांच दिन बाद काम पर लौटे वकीलों के कारण ट्यूज्डे को कचहरी के साथ वकीलों से जुड़े सभी विभागों में काफी भीड़ रही। इलाहाबाद में हुई पुलिस के साथ संघर्ष के विरोध में थर्सडे से सभी वकील हड़ताल पर थे। कचहरी के साथ ही इनकम टैक्स, सेल टैक्स, आरटीओ जैसे लगभग सभी विभागों में कामकाज रुक गया था। इलाहाबाद में हुए संघर्ष के बाद पुलिस का विरोध कर रहे वकीलों ने कहा कि फिलहाल हड़ताल स्थगित किया गया है। अगर सरकार सभी मांगों को नहीं मानती है तो दोबारा प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं पूर्व प्रस्तावित प्रोग्राम के तहत 23 मार्च को लखनऊ में विधानसभा का घेराव किया जाएगा। वहां इलाहाबाद संघर्ष के मामले के साथ पूर्व में की गई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। बार काउंसिल के अध्यक्ष डॉ। मधुसुदन त्रिपाठी ने बताया कि सभी की सहमति से हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है। अगर वकीलों की मांग पूरी नहीं होगी तो फिर आंदोलन किया जाएगा।

Posted By: Inextlive