एम्स के लिए अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार
- बोले, इंसेफेलाइटिस प्रभावित पूर्वाचल में एम्स निर्माण तक चैन से न बैठेंगे
- सभी तहसील कलेक्टेट बार के अधिवक्ता आंदोलन में हुए शामिल GOLA/CHAURI CHAURA/SAHJANWA: इंसेफेलाइटिस प्रभावित पूर्वाचल के लिए गोरखपुर में एम्स को अनिवार्य आवश्यकता बताते हुए गुरुवार को अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार किया और धरना पर बैठे रहे। जिले के सभी अधिवक्ता आंदोलन में शामिल हुए। अधिवक्ताओं ने कहा कि गोरखपुर में एम्स निर्माण तक चैन से न बैठेंगे। तहसील कलेक्ट्रेट बार के अधिवक्ताओं ने अधिकारियों को ज्ञापन देकर अपनी मांग रखी। स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमीगोला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामदिनेश राय ने कहा कि पूर्वाचल प्रदेश का सबसे पिछड़ा एरिया है। यहां स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी है। हर साल इंसेफेलाइटिस से सैंकड़ों बच्चे और युवाओं की मौत हो रही है। किसी को भी गंभीर बीमारी होने पर पीजीआई लखनऊ या एम्स की चक्कर लगाना पड़ता है। अधिक दूरी होने के कारण रास्ते में ही कई लोगों की मौत हो जाती है। ऐसे में गोरखपुर में एम्स स्थापना आवश्यक है।
बिहार, नेपाल को भी होगा लाभअधिवक्ताओं का कहना है कि गोरखपुर में एम्स होने से पूर्वाचल के साथ ही बिहार राज्य के पश्चिमी भागों और नेपाल के तराई वाले लोगो को लाभ मिलेगा। एम्स स्थापना की मांग में बार एसोसिएसन बराबर के संघर्ष का साथी है। संचालन मंत्री रन्तिदेव मिश्र ने किया। अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी नलिनीकांत सिंह को मांगपत्र सौंपा। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता वीरबहादुर चंद, गिरीजेश शाही, राजेश्वर पांडेय, सुभास तिवारी, रामलखन राय, भारद्वाज पांडेय, आनंद मिश्र, भारतेन्दु दूबे, सुभाष लाल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
चौरी चौरा तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने एम्स की स्थापना के लिए चल रहे सत्याग्रह आंदोलन का समर्थन किया। धरना की अध्यक्षता तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ सिंह ने की। संचालन तहसील बार एसोसिएशन के महामंत्री संजय कुमार उपाध्याय ने किया। मंत्री संजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि पूर्वाचल दशकों से मस्तिष्क ज्वर से प्रभावित है। एम्स के लिए संघर्षरत राणा राहुल सिंह के साथ अधिवक्ता हैं। धरना में सुधीर पांडेय, अनवारूल हक, अवनीश मणि त्रिपाठी, राकेश त्रिपाठी, अष्टभुजा लाल श्रीवास्तव, जगदीश मौर्य, जयप्रकाश आर्य, रामनिवास शर्मा, हरीकृष्ण दूबे, केवी मिश्रा, राधारमण दूबे, शत्रुघ्न पटेल, सुभाष, गिरिश चन्द्र आदि मौजूद रहे।सहजनवां तहसील बार एसोसिएशन में अध्यक्ष योगेन्द्र नाथ श्रीवास्तव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार किया। इस अवसर पर आयोजित धरना में मंत्री केके त्रिपाठी, आकाश सिंह, उमेश त्रिपाठी, संतोष कुमार, पंकज श्रीवास्तव, रामकेश सिंह, रंगनाथ पांडेय यशवन्त भारती, सुरेश चन्द्र गौड़, प्रभाकर भारती, जितेन्द्र पाल, रंजन सिंह यादव आदि शामिल हुए।