- कचहरी में अधिवक्ता, मुवक्किल को पीटा

- डीएम कोर्ट के पास दोपहर में हुई घटना

GORAKHPUR: कलेक्ट्रेट में मुकदमे की तारीख देखने आए अधिवक्ता और उनके मुवक्किल को कुछ लोगों ने जमकर पीटा। सोमवार दोपहर सरेआम हुई घटना से अफरा-तफरी मच गई। पिटाई से बचने के लिए अधिवक्ता और उनके मुवक्किल एसएसपी ऑफिस में छिप गए। एसपी सिटी के निर्देश पर कैंट पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों जिला अस्पताल में उपचार कराकर पुलिस ने घर भेज दिया।

खजनी कोर्ट के पास हुई घटना

खजनी एरिया के रुद्रपुर निवासी शिवराम का गांव के लोगों से भूमि विवाद चल रहा है। शिवराम के भांजे खूटभार निवासी, एडवोकेट दीपक मिश्रा मुकदमे की पैरवी कर रहे हैं। खजनी में प्रैक्टिस करने वाले दीपक अपने मामा शिवराम के साथ सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित खजनी कोर्ट गए। आरोप है कि इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों से अधिवक्ता और उनके मामा की कहासुनी हो गई।

15 मिनट जमकर हुई मारपीट

कहासुनी होने पर लोगों ने किसी तरह से मामला शांत कराया। लेकिन बाद में फिर दोनों पक्षों में बात बढ़ गई। कहासुनी पर कोर्ट के भीतर ही हाथापाई शुरू हो गई। मारपीट से बचने के लिए शिवराम और दीपक कोर्ट से बाहर निकल गए। आरोप है कि हमलावरों ने उनको दौड़ाकर पीटा। करीब 15 मिनट तक सरेआम हुई मारपीट की भनक पुलिस को नहीं लगी। पिटाई से बचने के लिए मामा-भांजे ने पुलिस ऑफिस में शरण ली। खून से सने मामा-भांजे भागकर एसपी सिटी ऑफिस में पहुंचे। एसपी सिटी के निर्देश पर कैंट पुलिस दोनों को जिला अस्पताल ले गई। तहरीर लेकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

वर्जन

पीडि़त पक्ष की तहरीर लेकर कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

एसएन सिंह, प्रभारी थानेदार, कैंट

Posted By: Inextlive