कल से शुरू होगी एडमिशन की जंग
- 30 मई से शुरू हो रही हैं प्रवेश परीक्षाएं
- यूनिवर्सिटी प्रशासन तैयार, सीटें हैं कम GORAKHPUR : न्यू सेशन में एडमिशन प्रोसेज शुरू करने के लिए डीडीयूजीयू प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। न्यू सेशन में एडमिशन के लिए 30 मई से प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। इस बार यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से सीट्स में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। पूर्व की भांति ही सीट्स पर एडमिशन लिए जाएंगे। सभी कोर्सेज में कैंडिडेट्स के बीच तगड़ा कॉम्प्टीशन है। 30 मई से 1 जून तक चलेंगी प्रवेश परीक्षाएं बीए - 30 मई, (सुबह 9 से 11.30 बजे तक) बीएससी (मैथ, होम साइंस) - 30 मई, (दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक) बीएससी (बॉयो, होम साइंस) - 31 मई, (सुबह 9 से 11.30 बजे तक) बीकॉम - 31 मई - (दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक)बीबीए व बीसीए - 1 जून - (सुबह 9 से 11.30 बजे तक)
बीएससी (कृषि) - 1 जून - (दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक) कोर्सेज अप्लिकेशन फार्म्स निर्धारित सीटबीए 5,149 1950
बीएससी मैथ 5,112 240 बीएससी बॉयो 2,513 120 बीकॉम 3,274 400 बीबीए 131 60 बीसीए 287 60 एलएलबी 1,380 320बीजे 73 50
बीएसएसी होम साइंस 1,040 40 यूजी में एडमिशन के लिए 30 मई से प्रवेश परीक्षाएं शुरू की जा रही हैं। इसके लिए तैयारियां कर ली गई हैं। केंद्र के नाम भी डिसाइड कर दिए गए हैं। अशोक कुमार अरविंद, रजिस्ट्रार, डीडीयूजीयू