डीडीयूजीयू में आज से होगा दाखिला
- बीए और बीकॉम में प्रवेश से होगी शुरुआत
- बीएससी में पांच तो बीबीए में 13 जुलाई से होंगे प्रवेश GORAKHPUR: डीडीयूजीयू के शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए सोमवार से दाखिले शुरू हो रहे हैं। प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट्स के आधार पर अब तक बीए, बीएससी मैथ, बीएससी बायो, बीकॉम और बीबीए के लिए कट ऑफ जारी किए जा चुके हैं। बीए और बीकॉम में दाखिले सोमवार से शुरू हो रहे हैं। जबकि बीएससी मैथ और बायो में पांच जुलाई और बीबीए में 13 जुलाई से एडमिशन स्टार्ट होंगे। सोमवार को प्रवेश कार्य दीक्षा भवन में होगा, इसके लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं। बीए और बीकॉम का कट ऑफ बीए : प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम 238.5 अंक तक पाने वाले सभी संवर्ग के अभ्यर्थी बीकॉम : प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम 265 अंक तक पाने वाले सभी संवर्ग के अभ्यर्थीइन बातों का रखें ध्यान
- इस वर्ष से प्रवेश के लिए आधार नंबर अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में अपने आधार कार्ड की एक प्रति लेकर ही जाएं। - अपने समस्त शैक्षणिक, जाति, आय, स्थानांतरण आदि प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ दो सेट फोटोकॉपी लाएं।- जाति एवं आय प्रमाण पत्र प्रवेश तिथि से तीन वर्ष के भीतर का होना चाहिए।
- जाति प्रमाण पत्र पिता के नाम का मान्य होगा। एससी एवं एसटी संवर्ग की विवाहित छात्राओं के लिए जाति प्रमाण पत्र पिता के नाम से और आय प्रमाण पत्र पति के नाम होना अनिवार्य है। - समय का विशेष ध्यान रखें। बीए में 10 से 12 बजे तक और 12 से 2 बजे तक अलग-अलग मेरिट सूची के अनुसार प्रवेश होगा। - परिसर में केवल प्रवेशार्थियों को ही प्रवेश मिलेगा। अभिभावक को प्रवेश नहीं मिलेगा।