- बीएससी मैथ और बॉयो के फ‌र्स्ट इयर का एडमिशन दो जुलाई से

GORAKHPUR: डीडीयूजीयू में प्रवेश परीक्षा दिए बीएससी फ‌र्स्ट इयर के स्टूडेंट्स का कट ऑफ लिस्ट जारी हो गया है। वहीं एडमिशन प्रोसेस एक जुलाई से प्रारंभ कर दिया जाएगा। डीडीयूजीयू के रजिस्टार अशोक कुमार अरविंद ने बताया कि बीएससी (मैथ) में प्रवेश लेने वाले सामान्य श्रेणी के कंडिडेट्स जिनका 276 या इससे अधिक अंक है। उनका ्रएडमिशन 2 जुलाई की सुबह दीक्षा भवन के 102 नंबर कमरे में होगा। वहीं बीएससी (बॉयो) में प्रवेश लेने वाले सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स जिनका 249 या उससे अधिक अंक है। उसका एडमिशन 2 जुलाई की सुबह 10 बजे से दीक्षा भवन के 101 नंबर कमरे में होगा। उन्होंने बताया कि एडमिशन लेने वाले कैंडिडेट्स को अपने डाक्यूमेंट्स में मूल प्रति और छायाप्रति के साथ चरित्र प्रमाण पत्र, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, माईग्रेशन लेकर आना अनिवार्य है। वहीं सामान्य व पिछड़ा वर्ग के कैटेगरी के कैंडिडेट्स का प्रवेश शुल्क 2592 रुपए है तो अनुसूचित जाति और कर्मचारी पाल्य के लिए महज 172 रुपए पे करने हैं। वहीं दृष्टि बाधित कैंडिडेंट्स के लिए 50 रुपए शुल्क लगेगा। जो इलाहाबाद बैंक के किसी भी सीबीएस ब्रांच में जमा कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive