MMMUT Gorakhpur एमएमएमयूटी में बीबीए, बीफार्मा व लैटरल एंट्री के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू, 18 अगस्त लास्ट डेट
गोरखपुर (ब्यूरो)।सीयूईटी (यूजी) 2023 की मेरिट के आधार पर एडमिशन होगा। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 18 अगस्त निर्धारित है। यूनिवर्सिटी प्रशासन के अनुसार बीफार्म, बीबीए फस्र्ट ईयर, बीटेक सेकेंड ईयर, बीफार्म सेकेंड ईयर में एडमिशन के लिए सीयूईटी (यूजी)-2023 में सफल अभ्यर्थियों को काउंसिङ्क्षलग के माध्यम से सीट आवंटन होना है। सीयूईटी में सफल हुए अभ्यर्थियों को एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस संबंध में सभी जानकारी एवं काउंसिङ्क्षलग का ङ्क्षलक यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। यह काउंसिङ्क्षलग एनआईटी की ओर से कराई जा रही है।बीटेक की चल रही काउंसिलिंग
एमएमएमयूटी के एडमिशन सेल के कोऑर्डिनेटर प्रो। एससी जायसवाल ने बताया कि जिन स्टूडेंट्स ने सीयूईटी (यूजी) में एमएमएमयूटी का विकल्प चुना होगा, वही छात्र काउंसिङ्क्षलग के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एमटेक, एमबीए, एमएससी फस्र्ट ईयर में 503 सीटों पर एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 14 अगस्त तक चलेगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 जुलाई से ही चल रही है। बताया कि वर्तमान में बीटेक फस्र्ट ईयर के लिए द्वितीय चरण की काउंसिङ्क्षलग की प्रक्रिया चल रही है।