- यूनिवर्सिटी में पढ़ने को हर साल आते हैं हजारों एप्लिकेशंस

- संसद से लेकर विधानसभा तक फैले हैं डीडीयूजीयू के एलमनाई

GORAKHPUR : गोरखपुर और आसपास से पढ़े हर स्टूडेंट का ड्रीम होता है कि वो यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करे। यूनिवर्सिटी कैंपस में पढ़ने का अलग ही मजा है। तभी तो हर साल दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए हजारों स्टूडेंट्स अप्लाई करते हैं। इस साल भी स्टूडेंट्स के रिस्पांस को देखते हुए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन को एडमिशन डेट एक्सटेंड करनी पड़ी।

University profile

Name- Deen dayal upadhyay GORAKHPUR university

Adress- Civil Lines

Established - 1 sept 1957

Aim:

गोरखपुर और बस्ती मंडल के स्टूडेंट्स को हायर एजुकेशन आसानी से मिल सके, इसके लिए दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी स्थापित की गई। गोरखपुर बेल्ट?के हर स्टूडेंट का सपना होता है कि वो स्कूल से निकलकर यूनिवर्सिटी में पढ़े। यहां से पढ़े स्टूडेंट्स ने सिविल सर्विसेज व अन्य प्रतिष्ठित जगहों पर अपना अलग मुकाम बनाया है। विधानसभा और संसद तक में यहां से पढ़े कई व्यक्ति सुशोभित हैं।

Top courses offered

- BA, MA

- B.Sc, M.Sc

- LLB

- BBA, MBA

Documents required for admission

- हाईस्कूल और इंटरमीडिएट मार्कशीट

- हाईस्कूल सर्टिफिकेट

- कैरेक्टर सर्टिफिकेट

- टीसी की ओरिजिनल कॉपी

- एससी-एसटी, ओबीसी अप्लिकेंट्स को इनकम सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट

- अंतिम संस्था का प्रमाण पत्र

- एप्लिकेशन फॉर्म पर पासपोर्ट साइज का सेल्फ अटेस्टेड फोटो

- स्पोटर्स, एनसीसी, एनएसएस, स्काउटिंग, हैंडीकैप्ड का सर्टिफिकेट (अगर है तो)

Connect to your college

Help Desk: 8090209995, 9792529084

Office : 0551-2340363, 0551-2330767

Website : www.ddugu.in, www.onlineddugu.in

Email : registrarddugu@gmail.com, registrar@ddugu.edu.in

Important dates:

Last date to submit application form (UG X PG)- 22 May 2015

Application on- Entrance basis

UG entrance date : 30 May- 2 June 2015

BA, B.Sc(Maths, Bio, Home Science)- 9am- 10:30am

B.Com, B.Sc Agriculture - 2pm onwards

PG entrance : 9am onwards

न्यू सेशन में एडमिशन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। सेशन रेगुलर करने के लिए क् जुलाई से क्लासेज स्टार्ट?कर दी जाएंगी।

अशोक कुमार अरविंद, रजिस्ट्रार, डीडीयूजीयू

Posted By: Inextlive