- डोमिनगढ़ बंधे पर लगातार रिस रहा है पानी

- साइफन खराब होने के बाद बालू की बोरी और प्लाइवुड के सहारे रोक रहे हैं पानी

- दो पंप चलने के बाद भी नहीं कम हो पा रहा है जलस्तर

- साइफन से पानी रिसने के बाद जागे जिम्मेदार

GORAKHPUR: बाढ़ की तैयारियों में लगे जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। नेपाल के पानी के साथ पहाड़ों पर हो रही बारिश ने उनकी मुश्किलें बढ़ा रखीं हैं। नदियों के उफान की वजह से ग्रामीण इलाकों में तो पानी भरना शुरू हो गया है। वहीं अब शहरी इलाकों में भी खतरा बढ़ने लगा है। मगर इंतजाम की बात की जाए, तो यह अब भी भगवान के ही भरोसे हैं। सिटी के इलाहीबाग से सटे डोमिनगढ़ और आसपास के इलाकों में जल भराव का खतरा बढ़ने लगा है। लगातार पानी बढ़ने से डोमिनगढ़ बंधे पर लगे साइफन से रिसकर पानी शहर की तरफ आने लगा है। पानी के बहाव को कम करने और इसे रोकने के लिए सिंचाई विभाग की टीम लगी हुई है। मगर काफी जुगाड़ लगाने के बाद भी वह पानी का रिसाव रोकने में नाकाम साबित हुए हैं।

जर्जर हो चुका है गेट

बंधे के आसपास रहने वाले लोगों की मानें तो साइफन का गेट बिल्कुल जर्जर हो चुका है। इससे पानी रोकने के लिए विभाग ने जुगाड़ लगाते हुए उसे चारों ओर से पॉलीथिन बांध दी है। इसके बाद भी जब पानी नहीं रुक सका, तो साइफन के दूसरी ओर लकड़ी का जुगाड़ बैठाकर पानी रोकने की कोशिशें की गई, लेकिन पानी थम नहीं पा रहा है। अब वहां कई बालू की बोरियां और प्लाई की व्यवस्था की गई है, मगर अब तक इस समस्या को कोई परमनेंट समाधान नहीं मिल सका है।

लगातार चल रहे हैं पंपिंग सेट

साइफन से रिसकर पानी आता देख जिम्मेदारों के होश उड़ गए हैं। इसको रोकने के लिए उन्होंने काफी जुगाड़ किया, लेकिन कामयाब नहीं रहे। जिसके बाद उन्होंने वहां पर लगातार पंपिंग सेट चला कर पानी दूसरी ओर फेंका जा रहा है। जिम्मेदारों की मानें तो दो पंपिंग सेट लगातार चलाए जा रहे हैं, लेकिन पानी का रिसाव इतना तेज है कि सुबह से शाम तक पंप चलने के बाद भी महज 2 सेमी पानी ही कम हो सका है। वहीं पानी का नदी की ओर से दबाव लगातार बढ़ता चला जा रहा है।

बर्डघाट में वॉर्निग लेवल से ऊपर राप्ती

रोहिन नदी पिछले तीन दिनों से लोगों की नींद उड़ाए हुए है। हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो चुकी हैं। वहीं आसपास के ताल-पोखरे भी पानी से लबालब भर चुके हैं। पिछले 72 घंटों से बढ़ रही रोहिन में बढ़त का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। त्रिमुहानी घाट पर रोहिन एक मीटर ऊपर 83.3 पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर बर्डघाट में राप्ती नदी वार्निग लेवल से ऊपर बहने लगी है। गवर्नमेंट की वेबसाइट पर नजर डालें तो बर्डघाट स्टेशन पर राप्ती नदी का वॉर्निग लेवल 74 मीटर है, जबकि यह इससे ऊपर 74.2 पर पहुंच चुकी है। यह डेंजर लेवल से महज 8 सेमी नीचे बह रही है। इतना ही नहीं पिछले तुर्तीपार में पिछले 24 घंटे से स्थिर घाघरा भी बढ़ने लगी है।

Posted By: Inextlive