मानसून के साथ अलर्ट हुआ प्रशासन
- डीएम ने बैठक कर तैयार की बाढ़ योजना
GORAKHPUR: मानसून की दस्तक के साथ लगातार चार दिन से हो रही बारिश के कारण जहां लोगों में गर्मी से निजात मिलने की खुशी हैं, वहीं नदी के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों में दहशत व्याप्त है। मानसून के साथ हर साल आने वाली बाढ़ ने सिर्फ तटीय लोगों को नहीं बल्कि प्रशासन को भी सताना शुरू कर दिया है। संडे को जिलाधिकारी रंजन कुमार ने बाढ़ से निपटने के लिए एडीएम एफआर डॉ। चन्द्रभूषण के साथ मीटिंग की। साथ ही निर्देश दिया कि लास्ट इयर जिन एरिया में सबसे अधिक प्रॉब्लम हुई थी, वहां विशेष ध्यान रखा जाएं। बंधों का सत्यापन किया जा चुका है। साथ ही बाढ़ योजनाएं भी बना ली गई हैं। एक बार फिर सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे बाढ़ इफेक्टेड एरिया का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट पेश करें। साथ ही लास्ट इयर बाढ़ से निपटने में जो प्रॉब्लम आई थी, उसे इस साल दूर किया जाए। एडीएम एफआर डॉ। चन्द्रभूषण ने कहा कि बाढ़ को लेकर पूरी तैयारी की जा चुकी है। जल्द कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा, जिससे इफेक्टेड एरिया की जानकारी मिल सके। साथ ही मंडे को सिंचाई, पीडब्ल्यूडी समेत अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ बाढ़ से निपटने की तैयारी को लेकर मीटिंग की जाएगी।