- तीन साल पहले जिला प्रशासन ने सेडिका के सामने की मंडी हुई थी शिफ्ट

- एक सप्ताह से जिला पंचायत जमीन पर बाउंड्री कराने को लेकर कर रहा था मशक्त

GORAKHPUR: तीन साल पहले सेडिका कॉलेज के सामने लग रही सब्जी मंडी को दीवानी कचहरी गेट के बगल में बसाई गई मंडी को जिला पंचायत ने रविवार को पुलिस की मदद से खाली कराकर बाउंड्री में कैद कर दिया। बाउंड्री करने गई जिला पंचायत के अधिकारियों और पुलिस फोर्स को काफी विरोध का सामना करना पड़ गया। हालांकि पुलिस फोर्स ने अपनी मजबूती दिखाई और वहीं पर जिला पंचायत अधिकारी भी बाउंड्री कराकर हटी।

एक सप्ताह से चल रहा था मामला

दीवानी कचहरी गेट बगल में 25 फीट चौड़ी और लगभग 150 फीट लंबी जमीन है। तीन साल पहले शहर में बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, जिसमें सेडिका के सामने सब्जी मार्केट वालों को दीवानी कचहरी गेट के बगल वाली जमीन पर शिफ्ट कर दिया गया। उसी समय जिला पंचायत ने विरोध दर्ज कराया, लेकिन तत्कालीन डीएम की रजामंदी होने के कारण जिला पंचायत चुप हो गया। अब एक सप्ताह से फिर से जिला पंचायत इस जमीन पर अपना कब्जा करने की कोशिश में लग गया है। जिला पंचायत ने इस जमीन पर पचास दुकान बनाने की योजना बनाए हुए है। सब्जी मंडी खाली कराने गई महिलाएं हाथ में तिरंगा लेकर पुलिस बल से भीड़ गई, लेकिन वहां उपस्थित अधिकारियों ने मामले को संभाला लिया। प्रदर्शन के कारण फिराक गोरखपुरी चौराहा दाउदपुर से अंबेडकर चौराहा वाला रास्ता लगभग एक घंटे तक बंद जैसी हालात में रहा।

Posted By: Inextlive